×

आत्मरक्षा आवासीय प्रशिक्षण शिविर शुरू

इस शिविर में उदयपुर जिले के समस्त 17 ब्लॉक से 68 महिला पीटीआई ट्रेनिंग ले रहे हैं

 

समग्र शिक्षा अभियान

उदयपुर 7 दिसंबर 2021 । समग्र शिक्षा अभियान के तत्वावधान में कासा संदर्भ केंद्र बेदला रोड उदयपुर में छः दिवसीय रानी लक्ष्मी आत्मरक्षा आवासीय प्रशिक्षण शिविर सोमवार से प्रारम्भ हुआ। 

राजकीय विद्यालयो की छात्राओं को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से ब्लॉक स्तरीय दक्ष प्रशिक्षकों के लिए आयोजित इस शिविर में उदयपुर जिले के समस्त 17 ब्लॉक से 68 महिला पीटीआई ट्रेनिंग ले रहे हैं। सोमवार को उद्घाटन समारोह में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश आमेटा, सहायक निदेशक डॉ नरेंद्र टांक, डीईओ माध्यमिक मुख्यालय मुकेश पालीवाल ने संभागियों का संबोधित किया।

कैम्प प्रभारी एवं प्रधानाचार्य श्रीमती संतोष जैन के अनुसार इस दौरान इन्हें विभिन्न सत्रों में केआरपी सुमन व सरिता कुमारी द्वारा कराटे, हैंड मूवमेंट व ब्लॉकिंग, योगासन व प्राणायाम के साथ ही आत्मरक्षा प्रशिक्षण की आवश्यकता, बाल अधिकार, बालिका शिक्षा, सोशल मीडिया व महिला सुरक्षा, महिला स्वास्थ्य एवं स्वच्छता,लैंगिक समानता, महिला एवं बच्चों के प्रति अपराध में महिला पुलिस की भूमिका, बाल श्रम, बालिकाओं के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं एवं किशोरियों के लिए जीवन कौशल से संबंधित जानकारी दी जा रही है।

मंगलवार को एडीपीसी रामकुमार मीणा ने कार्यक्रम अधिकारी रश्मि मेहता व ओम प्रकाश के साथ शिविर स्थल का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस अवसर पर प्रभारी एपीसी गगन चौबीसा व व्यवस्थापक नरेंद्र व्यास भी उपस्थित रहें। प्रशिक्षण का समापन 11 दिसंबर को होगा।