×

पुलिस उप अधीक्षक चेतना भाटी ने छात्राओं को गुड टच-बेड टच की दी जानकारी 

नारी-शक्ति आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

 

बालिकाओं के लिए विशेष रूप से चलाए गए नारी शक्ति आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय सुखदेवीनगर में किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक कृष्ण चंद सनाढ्य ने बताया कि उदयपुर पुलिस व मार्कोस मार्शल आर्ट्स एकेडमी के सयुक्त तत्वावधान में विद्यालय की छात्राओं के लिए पांच दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर के समापन समारोह में पुलिस उप अधीक्षक चेतना भाटी द्वारा छात्राओं को कानूनी जानकारी देते हुए बालिकाओं को गुड टच - बेड टच के बारे में बताया। मार्कोस मार्शल आर्टस एकेडमी के रेंशी मांगीलाल सालवी, रुक्मणि लोहार, लेडी पेट्रोल टीम की कांस्टेबल मोनिका एवं कांस्टेबल पुष्पा द्वारा आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए ।

प्रशिक्षण के दौरान बालिकाओ को विषम परिस्थितियों का डट कर सामना करने, अपने साथ अन्य की सुरक्षा करना सिखाया गया । शिविर में 59 छात्राओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया तथा कार्यक्रम का संचालन विद्या टांक ने किया।