{"vars":{"id": "74416:2859"}}

अरावली में सेमिनार ‘स्वउद्यमिता – अपार सम्भावनाएँ’

अरावली इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज, उदयपुर में आज ‘स्वउद्यमिता - अपार सम्भावनाएँ’ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार के मुख्य वक्ता बी. के. शर्मा, प्रोफेसर गेट-गुरू कोचिंग एवं पूर्व निदेशक एशियन इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी व योगेश कुमार, वरिष्ठ ईंजीनियर, जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन थे।

 

अरावली इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज, उदयपुर में आज ‘स्वउद्यमिता – अपार सम्भावनाएँ’ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार के मुख्य वक्ता बी. के. शर्मा, प्रोफेसर गेट-गुरू कोचिंग एवं पूर्व निदेशक एशियन इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी व योगेश कुमार, वरिष्ठ ईंजीनियर, जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन थे।

संस्था के निदेशक अशोक जैन ने अतिथियों का स्वागत किया व कॉलेज में चल रही विभिन्न गतिविधियों की संक्षिप्त जानकारी दी। शर्मा राजस्थान के कई तकनीकी संस्थान में उच्च पदों पर अपनी सेवाएँ दे चुके है। बी. के. शर्मा ने आज विद्यार्थियों को मुलतः स्वरोजगार पर कई उपयोगी बातें बताई।

शर्मा ने बताया कि भारत वर्ष के भरपूर रिसोर्सेज का उपयोग पूर्णतः अपने देश के लिए नहीं होकर विदेशी मुद्रा बढ़ाने के कार्य आ रहा है। हर विद्यार्थी को उपलब्ध सम्भावनाओं को काम में लेकर देश के विकास में भागीदार बनना चाहिए। हर बड़े उद्योगपतियों ने इन्हीं सम्भावनाओं को तलाश कर उस दिशा में प्रयास किया व सफलता की ऊँचाईयों को छुआ।

शर्मा ने स्वउद्यमिता के लिए जरूरी सभी पहलुओं पर विस्तार से समझाया। योगेश कुमार, आई.आई.टी. रूड़की से सिविर्ल इंजीनियरिंग में ग्रेजुऐशन पूर्ण करने के बाद कई मल्टीनेश्नल कम्पनीज में प्लानिंग मैनेजर के रूप में अपनी सेवाएँ दे चुके हैं। योगेश ने तीन बार इण्डियन ईंजीनियरिंग सर्विसेज में चयनित हो चुके हैं व वर्तमान में जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे है।

योगेश ने भी विद्यार्थियों को ग्रेजुऐशन के बाद की सभी सम्भावनाओं को पॉवरप्वाईन्ट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से विस्तार से बताया। अन्त में विद्यार्थी हित कमेटी के सहायक डीन आनन्द जैन ने धन्यवाद दिया।