{"vars":{"id": "74416:2859"}}

वरिष्ठ ज्योतिष पं. निरंजन भट्ट लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित

माॅर्डन एस्ट्रो रिसर्च सोसायटी एवं जीवाजी यूनिवर्सिटी के ज्योतिष संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन में वरिष्ठ ज्योतिष पं. निरंजन भट्ट को लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड से नवाज़ा गया।यह अवार्ड पूर्व मंत्री व मुरैना सांसद अनूप मिश्रा, दंदरौआ धाम के महंत महामंडलेश्वर रामदास महाराज, ज्योतिषाचार्य अजय भांबी, संस्था के अध्यक्ष रमेश वायगांवकर एवं सचिव डाॅ सुनील शर्मा ने प्रदान किया।

 

माॅर्डन एस्ट्रो रिसर्च सोसायटी एवं जीवाजी यूनिवर्सिटी के ज्योतिष संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन में वरिष्ठ ज्योतिष पं. निरंजन भट्ट को लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड से नवाज़ा गया।

यह अवार्ड पूर्व मंत्री व मुरैना सांसद अनूप मिश्रा, दंदरौआ धाम के महंत महामंडलेश्वर रामदास महाराज, ज्योतिषाचार्य अजय भांबी, संस्था के अध्यक्ष रमेश वायगांवकर एवं सचिव डाॅ सुनील शर्मा ने प्रदान किया। आयोजन समिति के उपाध्यक्ष ज्योतिषाचार्य पं. विजयभूषण वेदार्थी ने बताया कि ज्योतिष क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने पर उन्हें सम्मानित किया गया।

माॅर्डन एस्ट्रो रिसर्च सोसायटी द्वारा ज्योतिष महाकुंभ का आयोजन हर दस वर्ष में किया जाता है ताकि ज्योतिष अपने अनुभवों और शोधों को साझा कर सकें। यह सम्मेलन ग्वालियर में 28 व 29 अक्टूबर 2017 को आयोजित हुआ था।