वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति उमंग ने मनाया 10वा स्थापना दिवस
वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति उमंग का 10 वां स्थापना दिवस अम्बामाता स्थित योग सेवा समिति परिसर में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शतायु कन्हैयालाल टाया सहित 75 वर्ष पार 18 जनों को सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि ओ.पी.चपलोत, विशिष्ठ अतिथि सुखवाल, वैद्य बी.आर.तनेजा थे।
वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति उमंग का 10 वां स्थापना दिवस अम्बामाता स्थित योग सेवा समिति परिसर में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शतायु कन्हैयालाल टाया सहित 75 वर्ष पार 18 जनों को सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि ओ.पी.चपलोत, विशिष्ठ अतिथि सुखवाल, वैद्य बी.आर.तनेजा थे।
इस अवसर पर सुखवाल ने कहा कि उमंग के संस्थापक स्वर्गीय डाॅ. सुन्दरलाल दक कर्मयोगी थे। सभी को जैन धर्म की मेटाफिजिक्स का ज्ञान होना चाहिये। जेएसजी मेवाड़ रिज़न के संस्थापक अध्यक्ष ओ.पी.चपलोत ने कहा कि डाॅ.दक अपने आप में एक संस्था थे। उन्होेंने वरिष्ठ नागरिकों के लिये जो कार्य किये है वे सराहनीय है। लुधियाना के वैद्य बी.आर.तनेजा ने कहा कि झुकता वहीं है जिसमें ज्ञान होता है। इस संस्था में प्यार मिला है। माता-पिता व गुरू कभी नहीं मरते है।
18 वरिष्ठ नागरिक हुए सम्मानित – समारोह में शतायु पार कन्हैयालाल टाया सहित, रोशनलाल कोठारी, विष्णुदत्त डिडवानिया, ओंकारलाल दशोरा, शिवदान सिंह तलेसरा, मदन लाल विजयवर्गीय, जोगिन्दर सिंह सलूजा,चतर सिंह कावड़ि़या, गौतम कोठारी, हिरेन्द्र किशोर शर्मा, चन्द्र सिंह मुणोत, भगवत सिंह बक्षी, चन्द्रशेखर सनाढ्य, सुशीला सनाढ्य, रेखा मोगरा, नरेन्द्र शर्मा, सुशीला शर्मा, सुजान सिंह, इन्द्रा डिडवानिया को उपरना एवं शाॅल ओढ़ा़कर सम्मानित किया।
Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur
रंगारंग कार्यक्रमों का हुआ आयोजन – समारोह में शकुन्तला घोष ने ’दमा दम मस्त कलंदर, अली चा पहला नम्बर..’, साधना दक ने ‘कौन कहता है दीदार नहीं होता..’, शारदा तलेसरा व चन्द्रकांता मेहता ने राजस्थानी गीत ’घूमेर दार लहंगा, आलिजा लेता अईजो जी..’, अरणिमा सुराणा ने लोकगीत पर आकर्षक नृत्य, रेखा जैन ने ’फज़ा भी है जवा-जवां, हवा भी है रवा-रवा..’, ‘दीपक घोष ने रात भर करवटें बदलते है…’, गीत की सुन्दर प्रस्तुतियों को सभी ने सराहा।
प्रारम्भ में समिति अध्यक्ष प्रकाश वर्डिया ने स्वागत उद्बोधन दिया। समिति सचिव आर.के.जोशी ने समिति द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी। इस अवसर पर आलोक पगारिया ने आयोजन की जानकारी दी। इस अवसर पर श्रीमती प्रेम दक, ज्ञानेन्द्र मेहता, शान्तिलाल मेहता, ओ.पी.मेहता, सुरेश पालीवाल, वर्धमान मेहता, प्रकाश वर्डिया, आर.के.जोशी ने कार्यक्रम में सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन आलोक पगारिया ने किया।