×

वरिष्ठ नागरिक भी वर्चुअल बैठक आयोजित कर ले रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनन्द
 

 
वरिष्ठ नागरिक मुस्कान क्लब

उदयपुर। वरिष्ठ नागरिक मुस्कान क्लब अपने वरिष्ठ नागरिक सदस्यों के लिये वर्चुअल बैठक में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। जिसका सभी सदस्य घर बैठकर उनका आनन्द ले रहे है। 

मुस्कान क्लब की चीफ केयर टेकर डॉ. श्रद्धा गट्टानी ने बताया कि इस बैठक में अध्यक्ष रतन सुखवाल, महासचिव राजोरा, सचिव नरेश शर्मा, त्रिपाठी सदस्यों के लिये गीत, संगीत, अन्त्याक्षरी, क्विज, भजनों की प्रस्तुति के अनेक रोचक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। 

आज से प्रारम्भ हुए ये कार्यक्रम सप्ताह भर चलेंगे। उन्होंने बताया कि यह सिलसिला कोरोना के समाप्त होने तक जारी रहेगा। सभी सदस्य अपना समय हँसते खेलते बिताएंगे।