{"vars":{"id": "74416:2859"}}

सीनियर ओपन शतरंज प्रतियोगिता

ऑल राजपूताना शतरंज संघ के तत्वावधान में सम्पन्न हुई सीनियर ओपन शतरंज प्रतियोगिता का समापन व पुरूस्कार वितरण समारोह मीरा स्पोटर्स एकेडमी हॉल, रेजीडेंसी रोड़, उदयपुर में हुआ।

 

ऑल राजपूताना शतरंज संघ के तत्वावधान में सम्पन्न हुई  सीनियर ओपन शतरंज प्रतियोगिता का समापन व पुरूस्कार वितरण समारोह मीरा स्पोटर्स एकेडमी हॉल, रेजीडेंसी रोड़, उदयपुर में हुआ।

8 चक्र पश्चात प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहेः-

कान्ति लाल दवे, राजेन्द्र तेली, अर्पित सक्सेना, महेन्द्र सिंह राठौड, अर्पिता जैन, शिव शंकर दवे, विक्रम मुखिजा, रणधीर सिंह, अमित असवानी, विभव पामेचा क्रमशः प्रथम से दसवे स्थान पर रहे ।

साथ ही चेतराम, मुदित बाबेल, निखिल यादव, पल्लव चौधरी, भावेश साहू, दिव्यांशु बाबेल, राहुल शर्मा, अरूण कटारिया क्रमशः बेस्ट अनरेटेड, अण्डर 19, 17 , 15, 13, 11, 9 , 7 वर्ग में रहे ।

सभी विजेता  खिलाडियों को नकद पुरस्कार व ट्राफी प्रदान की गई व शेष शातिरों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। प्रतियोगिता में नन्हें बालक आर्यवीर सक्सेना, जयवन्त सिंह झाला और बालिका रुनझुन चौधरी को  यंगेस्ट मेल व फिमेल का पुरस्कार दिया गया ।