युवाओं के साथ सीनियर्स ने भी मारें चौके – छक्के
उदयपुर 3 जून 2019 फिल्ड क्लब की ओर से फिल्ड क्लब के मैदान पर चल रहे 9 दिवसीय डे-नाईट फिल्ड क्लब क्रिकेट कार्निवल-2019 के आठवें दिन 4 मैच खेले गये। आज युवाओं के साथ सीनियर्स ने भी चैके-छक्के मार कर इस उम्र में भी क्रिकेट खेलने का दमखम दिया दिया। क्लब के मानद सचिव यशवंत आंचलिया ने बताया कि आज टेनिस वाॅरीयर्स बनाम हेरिटेज क्लब,लेकसिटी लावा बनाम एनआईसीसी 7 स्टार,पीके11 बनाम जी007, द टाईटन्स बनाम एपीएल सुपर 7 के बीच मैच खेल गये।
उदयपुर 3 जून 2019 फिल्ड क्लब की ओर से फिल्ड क्लब के मैदान पर चल रहे 9 दिवसीय डे-नाईट फिल्ड क्लब क्रिकेट कार्निवल-2019 के आठवें दिन 4 मैच खेले गये। आज युवाओं के साथ सीनियर्स ने भी चैके-छक्के मार कर इस उम्र में भी क्रिकेट खेलने का दमखम दिया दिया। क्लब के मानद सचिव यशवंत आंचलिया ने बताया कि आज टेनिस वाॅरीयर्स बनाम हेरिटेज क्लब,लेकसिटी लावा बनाम एनआईसीसी 7 स्टार,पीके11 बनाम जी007, द टाईटन्स बनाम एपीएल सुपर 7 के बीच मैच खेल गये।
संयुक्त सचिव पंकज कनेरिया ने बताया कि बीती रात्रि को आठवें दिन जी007 बनाम सिंह 7 के बीच खेले गये मैच में जी007 टीम 20 रन से विजयी रही जिसमें सुनील मोगरा द्वारा 14 गेंदों पर बनाये 37 रन जीत में अहम योगदान निभाया। द टाईटन्स बनाम बनेड़ा 7 टीम के बीच खेले गये मैच में द टाईटन्स ने बनेड़ा 7 को 5 विकिट से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की। जिसमें निशांत कच्छावा द्वारा मात्र 19 गेंदो में बनाये गये 73 रन की आतिशी पारी तथा गेंदबाजी में 2 ओवर में 1 मेडन रखते हुए 2 रन देकर 1 विकिट लेकर अपना हरफनमोला प्रदर्शन जारी रखा।
Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur
उपाध्यक्ष उमेश मनवानी ने बताया कि पिक्जिओम बनाम पीके 11के बीच खेले गये मैच में पीके 11 टीम 3 विकिट से जीत दर्ज की। जिसमें चाँद चावत ने 10 गेंदो में 32 रन बनाकर मैन ऑफ़ द मैच बनें। एपीएल सुपर 7 बनाम 7 स्ट्रेन्जर्स के बीच खेले गये मैच में एपीएल सुपर 7 टीम 5 विकिट से जीती। जिसमें जिम्मी छाबड़ा ने 2 ओवर में 10 रन दे कर 3 विकिट लेकर मैन ऑफ़ द मैच बनें।