रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा सत्र समापन एंव पुरूस्कार वितरण समारोह ‘आभार‘आयोजित
दीपेश हेमनानी अध्यक्ष, साक्षी डोडेजा साचिव बनी
उदयपुर 26 जून 2021 । रोटरी क्लब उदयपुर का वर्ष 2020-21 का सत्र समापन एवं पुरूस्कार वितरण समारोह ‘आभार‘ आज रोटरी बजाज भवन में कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए आयोजित किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि एयरपोर्ट निदेशक श्रीमती नंदिता, विशिष्ठ अतिथि पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी एवं सहायक प्रांतपाल संदीप सिंघटवाड़ि़या थे।
इस अवसर पर नंदिता भट्ट ने कहा कि उदयपुर से प्रारम्भ हुई अन्तर्राष्ट्रीय कार्गो सेवा के बाद शहरवासियों की मांग को ध्यान में रखते हुए अब उदयपुर में अन्तर्राष्ट्रीय उड़ानों को भी शुय कराने के प्रयास किये जा रहे है। वैसे उदयपुर में अन्तर्राष्ट्रीय चार्टर प्लेन आता है तो उसे सेवायें दी जाती है। कोेरोना के कारण उदयपुर-अहमदाबाद, उदयपुर-जयपुर की बंद हुई सेवा को भी पुनः शुरू कराने के प्रयास किये जा रहे है। नंदिता भट्ट का परिचय यूसीसीआई चेयरमैन कोमल कोठारी ने दिया।
इस अवसर पर पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने कहा कि रोटरी क्लब उदयपुर ने कोरोनाकाल में भी जरूरतमंदो के लिये सेवा करने में पीछे नहीं रहा। इस क्लब ने प्रान्त को:7 प्रांतपाल दिये जो किसी भी क्लब के लिये गौरव की बात है।
सेवा सहयोगी एवं मेजर डाॅनर हुए सम्मानित- समारोह मे वर्ष पर्यन्त क्लब को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले क्लब अध्यक्ष महेन्द्र टाया, सचिव वीरेन्द्र सिरोया, कोषाध्यक्ष सुभाष सिंघवी, हेमन्त मेहता, निर्मल सिंघवी, संजय भटनागर, नक्षत्र तलेसरा, डाॅ. अजय मुर्डिया, अम्बालाल बोहरा, डाॅ. निर्मल कुणावत, सतीश जैन, रमेश चौधरी, दीपक मेहता, कर्नल बी.एल.जैन सहित विभिन्न रोटरी एवं गैर रोटरी सदस्यों को नंदिता भट्ट व अन्य अतिथियों ने उपरना ओढ़़ाकर, प्रशस्ति व स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अतिथियों ने क्लब डायरेक्ट्री का विमोचन किया। क्लब की ओर से अध्यक्ष महेन्द्र टाया, सचिव वीरेन्द्र सिरोया, कोषाध्यक्ष सुभाष सिंघवी का उपरना शाॅल एवं पगड़ी पहना कर सम्मान पत्र प्रदान किया गया। इसका वाचन डाॅ. निर्मल कुणावत ने किया।
इस मौके पर सचिव वीरेन्द्र सिरोया ने वर्ष पर्यन्त किये गये सेवा कार्यो की जानकारी दी। क्लब ने रोटरी क्लब ओगणा एंव रोटरी क्लब प्रतापगढ़ को स्पोन्सर कर एक कीर्तिमान स्थापित किया। प्रारम्भ में क्लब अध्यक्ष महेन्द्र टाया ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि इस वर्ष क्लब ने डेढ़ करोड़़ रूपयें के सेवा कार्य किये। जिसमें पौधरोपण, नेशनल हाईवे से बिछड़ी गांव तक सम्पर्क सड़क निर्माण, 50 लाख की लागत से एक लाख जूट बैग का वितरण, रोटरी बजाज भवन में आरओ प्लान्ट का निर्माण, मास्क वितरण सहित अनेक सेवा कार्य शामिल है। प्रारम्भ में शोभा जैन ने ईश वंदना प्रस्तुत की जबकि अंत में रोटरी सर्विस ट्रस्ट चेयरमैन डाॅ. अनिल कोठारी ने आभार ज्ञापित किया।
दीपेश हेमनानी अध्यक्ष,साक्षी डोडेजा साचिव बनी
रोटरी क्लब उदय के वर्ष 2021-22 अध्यक्ष के रूप में दीपेश हेमानानी व सचिव के रूप में दुबारा साक्षी डोडेजा चुनी गयी। क्लब अध्यक्ष विपुल मोहन ने बताया कि नयी कार्यकारिणी का शीघ्र ही गठन किया जायेगा। नया सत्र 1 जुलाई से सेवा कार्यो के साथ प्रारम्भ होगा।