भारत में शिशु मृत्यु दर की गंभीर स्थिति
दिव्य मदर मिल्क बैंक के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (CAO ) के रूप में तरन्नुम सिन्हा ने 20 जनवरी को पदभार ग्रहण किया।
इस अवसर पर सिन्हा ने कहा की यूनिसेफ की रिपोर्ट स्टेट आफ द वल्र्ड चिल्ड्रन-2012 के अनुसार भारत में शिशु मृत्यु दर रेंकिग (46) है जो कि चीन (106), बांग्लादेश (61), नेपाल (59), भुटान (52) से भी गंभीर सिथति में है।
इस अवसर पर सिन्हा ने कहा की यूनिसेफ की रिपोर्ट स्टेट आफ द वल्र्ड चिल्ड्रन-2012 के अनुसार भारत में शिशु मृत्यु दर रेंकिग (46) है जो कि चीन (106), बांग्लादेश (61), नेपाल (59), भुटान (52) से भी गंभीर सिथति में है।
सिन्हा ने कहा कि प्रसव के एक घन्टे के भीतर नवजात को स्तनपान कराने से 22 फिसदी नवजात की जान बचाया जाना सम्भव है जो विभिन्न कारणो से असमय मौत के शिकार हो जाते है। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के रूप में उनका मुख्य लक्ष्य समाज में मदर मिल्क के प्रति जागरूकता लाना व गर्भधारण से शिशु कि स्तनपान उम्र तक व्याप्त विभिन्न भ्रानितयों को दूर कर आमजन को हकीकत से वाकिफ कराना है।
उल्लेखनिय है कि माँ भगवती विकास संस्थान द्वारा राज्य के प्रथम मदर मिल्क बैंक की स्थापना RNT मेडिकल कालेज के पन्नाधाय राजकिय महिला चिकित्सालय परिसर मे की जा रही है मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्रीमति तरन्नुम सिन्हा अपनी सेवाएँ नि:शुल्क प्रदान करेंगी।