शरद ने जीता राज्य वुशु प्रतियोगिता मे स्वर्ण पदक
श्री गंगानगर मे सम्पन्न 10 वी राज्य स्तरीय वुशु प्रतियोगिता मे उदयपुर पुलिस के जवान शरद कुमार बनावत जो जिला कलेक्टर निवास पर नियुक्त है, ने सीनियर वर्ग मे स्वर्ण पदक प्राप्त किया है शरद कुमार ने फाइनल मे कोटा के खिलाडी को हरा शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया l
श्री गंगानगर मे सम्पन्न 10 वी राज्य स्तरीय वुशु प्रतियोगिता मे उदयपुर पुलिस के जवान शरद कुमार बनावत जो जिला कलेक्टर निवास पर नियुक्त है, ने सीनियर वर्ग मे स्वर्ण पदक प्राप्त किया है शरद कुमार ने फाइनल मे कोटा के खिलाडी को हरा शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया l
शरद श्री हेमराज राष्ट्रीय व्यायामशाला मे क्रीडा परिषद् के प्रशिक्षक नरपत सिंह चुण्डावत से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है l स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर उदयपुर पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र गोयल ने शरद को बधाई प्रेषित कि है l शरद इस समय जयपुर मे आल इंडिया पुलिस मीट कि तयारी हेतु प्रशिक्षण ले रहे है l