शेयर अ स्माइल के पोस्टर का हुआ विमोचन
उदयपुर 1 नवम्बर 2019। यशवंत फाउंडेशन एवं बेग ऑफ स्माइल फाउंडेशन के साझे में शुरू हो रहे अभियान शेयर अ स्माइल के पोस्टर का आज विमोचन शुक्रवार को हुआ।
इस अवसर पर रोटरी क्लब उदय के अध्यक्ष पुरुषोत्तम दुबे, सचिव दीपेश हेमनानी, एम स्क्वायर फाउंडेशन के अध्यक्ष मुकेश माधवानी, राजेश चुग, शालिनी भटनागर, राघव भटनागर, ऋतु वैष्णव, राकेश गुप्ता, प्रिया सचदेव, कनिष्का श्रीमाली आदि मौजूद थे।
बेग ऑफ स्माइल फाउंडेशन से जुड़ी प्रिया सचदेव ने बताया की शेयर अ स्माइल अभियान के तहत असहाय एवं गरीब लोगों के साथ कुछ वक्त बिताकर उन्हें आत्मीय अनुभूति का एहसास करवाना है। इसके तहत उनके साथ एक वक्त भोजन करना आदि भी शामिल है। उनसे मिलना, उनके जीवन को समझना तथा उनके प्रति एक सद्भावना का भाव पैदा करना ही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। इस अभियान में मुख्य रूप से सहयोग करने वालों में बीइंग मानव, रोटरी क्लब उदय, चूल्हा भट्टी रेस्टोरेंट, एम स्क्वायर फाउंडेशन, नारित्व संस्थान आदि सहयोगी है।