{"vars":{"id": "74416:2859"}}

तीसरे सर्व समाज सर्व धर्म सामूहिक शादी सम्मेलन की कामयाबी के लिए चादर पेश

लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी द्वारा 10 दिसम्बर को आयोजित होने वाले तीसरे सामूहिक शादी सम्मेलन की कामयाबी के लिए मस्तान बाबा दरगाह में चादर पेश की और कामयाबी और वतन की खुशहाली अमन चैन के लिए दुआ की गयी। सोसायटी सदर डाॅ. खलील अगवानी ने बताया कि इस सम्मेलन की जोर शोर से तैयारी चल रही है। उन्होंने आमजन से अपील की कि इस सामूहिक सम्मेलन में अधिकाधिक पंजीकरण करायें।

 

लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी द्वारा 10 दिसम्बर को आयोजित होने वाले तीसरे सामूहिक शादी सम्मेलन की कामयाबी के लिए मस्तान बाबा दरगाह में चादर पेश की और कामयाबी और वतन की खुशहाली अमन चैन के लिए दुआ की गयी। सोसायटी सदर डाॅ. खलील अगवानी ने बताया कि इस सम्मेलन की जोर शोर से तैयारी चल रही है। उन्होंने आमजन से अपील की कि इस सामूहिक सम्मेलन में अधिकाधिक पंजीकरण करायें। डॉ.खलील अगवानी ने बताया की सबका साथ सबका विकास को देखते हुए एक ही मंच पर सभी धर्मो का विवाह होने जा रहा है, जो कौमी एकता का उदाहरण होगा। इस अवसर पर सलीम हुसैन, साजिद हुसैन, सुहैल खान, शमीम बानो बहुत से जायरीन मौजूद थे। संयोजक साईना बानो ने बताया कि इस आयोजन के सन्दर्भ में उदयपुर जिले के सभी गाँवो का दौरा किया जा चुका है जिसके बहुत बढ़िया परिणाम देखने को मिल रहे है।