शिल्पग्राम उत्सव: रंगमंच पर डेडिया, नटुवा व घोड़े मोडनी का रंग
यहां शिल्पग्राम में चल रहे शिल्पग्राम उत्सव के दूसरे दिन मुक्ताकाशी रंगमच ‘‘कलांगन’’ पर लोक प्रस्तुतियों को निहारने बड़ी संख्या में कला रसिक पहुंचे। रंगमंच पर उत्तर प्रदेश का डेडिया नृत्य, पश्चिम बंगाल का नटुवा तथा गोवा के
रंगमंच पर कार्यक्रम की शुरूआत गोवा के घोड़े मोडनी से हुई गोवा में शिगमों फेस्टीवल के दौरान दसरा वादन के साथ अश्वा रोही नृत्य करते हैं। हाथों में ध्वजा रूपी तरंग लहराते हुए अश्वारोही कलाकारों ने हाथ में तलवारें ले कर गोवा के शौर्य का प्रदर्शन उत्कृष्ट ढंग से किया। इस अवसर पर पश्चिम बंगाल का नटुवा नृत्य दर्शकों के लिये रोमांचकारी प्रस्तुति रही। नृत्य में कलाकारों ने विभिन्न प्रकार के करतब दिखा कर दर्शकों को रोमांचित किया।
रंगमंच पर ही पश्चिम बंगाल के बाउल गायकों ने अपने गायन के माधुर्य की रस वर्षा की वहीं सिक्किम का चांडी दर्शकों द्वारा पसंद किया गया। रंगबिरंगे परिधान में सिक्किम की नर्तकियों ने बेहतरीन सामंजस्य के साथ अपनी संस्कृति का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर हास्य का पुट जयपुर के तमाशा कलाकारें ने अपनी हास्य झलकियों में दिया वहीं भपंग वादक जुम्मेखां ने अपने चिर परिचित अंदाज में शेरो शायरी के साथ कड़े सुनाये।
असम का भोरताल जहां मन रंजक पेशकश थी वहीं पूजा कुनीथा नेे दर्शकों पर जादू सा कर दिया। इसके अलावा अन्य कार्यक्रम में मणिपुर का लाय हरोबा, गुजरात का डांग नृत्य आदि प्रस्तुतियाँ उल्लेखनीय है।