×

पारा चढ़ते ही बेदला गांव में पानी की किल्लत 

बेदला गांव में महिलाओं ने पेयजल की आपूर्ति करने वाले लाइनमैन को घेर कर खूब खरी खोटी सुनाई

 

बड़गांव उपप्रधान प्रताप सिंह राठौड़ ने क्षेत्र की महिलाओं और लाइनमेन में समझाइश कर मामले को शांत करवाया 

शहर का पारा बढ़ने के साथ ही उदयपुर शहर से सटे बेदला गांव में पानी की किल्लत भी बढ़ती हुई नजर आ रही है । यही नहीं पेयजल की किल्लत के चलते आज बेदला गांव के मालियों के देवरे के समीप रहने वाली महिलाओं ने पेयजल की आपूर्ति करने वाले लाइनमैन को घेर कर खूब खरी खोटी सुनाई । क्षेत्र की महिलाओं का कहना है कि पिछले कई दिनों से पेयजल की आपूर्ति नहीं होने की वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । 

क्षेत्रवासियों को पीने के पानी के लिए भी उन्हें आसपास के हेड पंप और ट्यूबवेल से पानी लाना पड़ रहा है । इसके अलावा जलदाय विभाग की ओर से जो आपूर्ति की जाती है,उसका पानी भी गंदा और बदबूदार आता है । इस परेशानी को लेकर कई बार क्षेत्र के लोगों ने जलदाय विभाग की जेईएन दिव्या बंसल को अवगत कराया लेकिन विभाग के कान पर जूं तक नहीं रेंगी । 

क्षेत्रवासियों की समस्या को देखते हुए बड़गांव उपप्रधान प्रताप सिंह राठौड़ भी मौके पर पहुंचे और जलदाय विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर इस समस्या का जल्द निस्तारण करने की मांग की । राठौड़ ने बताया कि क्षेत्र के लोगों की समस्या बिल्कुल वाजिब है और जलदाय विभाग द्वारा जल्दी क्षेत्र में पेयजल की पूरी आपूर्ति की जानी चाहिए । राठौड़ ने क्षेत्र की महिलाओं और लाइनमेन में समझाइश कर मामले को शांत करवाया ।