श्रीरत्न मोहता हुए सम्मानित
जन्मतिथि क्रमांक नोटों के संग्रह में गोल्डन बुक ऑफ़ रिकार्ड द्वारा सम्मानित होने व सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया
Nov 1, 2021, 12:36 IST
उदयपुर जिला माहेश्वरी सभा ने किया सम्मानित
उदयपुर। उदयपुर जिला माहेश्वरी सभा व उदयपुर नगर माहेश्वरी सभा की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में माहेश्वरी समाज के समाजसेवी श्रीरत्न मोहता को जन्मतिथि क्रमांक नोटों के संग्रह में गोल्डन बुक ऑफ़ रिकार्ड द्वारा सम्मानित होने व सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजसमन्द विधायक किरण माहेश्वरी, अति विशिष्ठ अतिथि गोपाल काबरा, सभा के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण माहेश्वरी, आईएमए की उदयपुर शाखा के अध्यक्ष डाॅ. आनन्द गुप्ता, सचिव पुरूषोत्तम मंडावरा, नगर सभा के अध्यक्ष रामनारायण कोठारी, सचिव बृजगोपाल माहेश्वरी ने समारोह में सम्मानित हुए सभी अतिथियों को शाॅल, उपरना एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।