{"vars":{"id": "74416:2859"}}

ध्वजारोहण के साथ श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान प्रारम्भ

अष्टान्हिका महापर्व के अवसर पर सेक्टर 11 स्थित आदिनाथ भवन में आचार्यश्री कनकनन्दी गुरूदेव ससंघ के सानिध्य में आदिनाथ दिगम्बर जैन चेरिटेबल ट्रस्ट उदयपुर के तत्वावधान में आयोजित नौ दिवसीय श्री सिद्धचक्र महामण्डल विधान गुरूवार को ध्वजारोहण के साथ प्रारम्भ हुआ।

 

अष्टान्हिका महापर्व के अवसर पर सेक्टर 11 स्थित आदिनाथ भवन में आचार्यश्री कनकनन्दी गुरूदेव ससंघ के सानिध्य में आदिनाथ दिगम्बर जैन चेरिटेबल ट्रस्ट उदयपुर के तत्वावधान में आयोजित नौ दिवसीय श्री सिद्धचक्र महामण्डल विधान गुरूवार को ध्वजारोहण के साथ प्रारम्भ हुआ।

इस अवसर पर प्रात: आदिनाथ भवन जिनालय में इन्द्र- इन्द्राणी समूह द्वारा प्रतिष्ठाचार्य विनोद पगारिया सागवाड़ा के मंत्रोच्चार के साथ आदिनाथ भगवान को अघ्र्य समर्पित किये गये। साथ ही आदिनाथ भगवान की प्रतिमा को पालकी में विराजित कर आचार्य संघ सानिध्य में बैण्डबाजों के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में प्रमुख इन्द्र बग्घी में सवार हुए। शोभा यात्रा प्रमुख मार्गों से होती हुई आदिनाथ भवन पहुंची जहां पर भंवरलाल मुुण्डलिया परिवार ने ध्वजारोहण किया और प्रमोद चौधरी परिवार ने मंच उदï्घाटन किया।

इसके पश्चात श्रीजी का अभिषेक एवं शांतिधारा सौधर्म इन्द्र हुक्मीचन्द एवं डॉ. चन्द्रप्रकाश गोदावत द्वारा की गई। मंडप पर दीप प्रज्वलन गजेन्द्र लखावला द्वारा एवं मंगल कलश स्थापना जयन्तिलाल डागरिया परिवार द्वारा की गई। महोत्सव की पत्रिका का विमोचन जयन्तिलाल रजावत द्वारा किया गया।

ट्रस्ट के महामंत्री रोशनलाल गदावत ने बताया कि गुरूवार को सिद्धचक्र महामंडल विधान की प्रथम पूजा के तहत विधान मंडप पर अष्ट द्रव्य श्रीफल युक्त आठ अघ्र्य समर्पित किये गये। शाम को आरती एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।