{"vars":{"id": "74416:2859"}}

श्री विश्वकर्मा मेवाड़ा सुथार समाज विकास संस्थान की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण 

अध्यक्ष चमन शेखर ने कार्यकारणी के साथ महिला अध्यक्ष मीनाक्षी सुथार ने ली शपथ

 

उदयपुर 16 दिसंबर 2024।  श्री विश्वकर्मा मेवाड़ा सुथार समाज विकास संस्थान की नव निर्वाचित कार्यकारिणी के संयोजक सुरेश सुथार अध्यक्ष चमन शेखर सुथार,उपाध्यक्ष राजेंद्र, महासचिव रामनारायण सुथार,कोषाध्यक्ष नरेंद्र सुथार,सचिव जयकांत के साथ पूरी कार्यकारिणी को साध्वी शारदा नाथ दास ने शपथ दिलाते हुए समाज के विकास मै पूर्ण सहयोग देते हुए समाज को उन्नति के पथ पर ले जाने को कहा। 

विकास संस्थान प्रवक्ता टीटू सुथार ने बताया कि इस अवसर पर सर्व सम्मति से पुनः मीनाक्षी सुथार को विकास संस्थान की महिला अध्यक्ष घोषित किया। उसके पश्चात सुथार समाज के अगले सामूहिक विवाह की घोषणा की गई जो 30 अप्रैल 2025 को आयोजित किया जाएगा।

पूर्व अध्यक्ष रमाकांत अजरिया ने कहा कि किसी भी समाज की उन्नति उसके आर्थिक व्यवस्था पर निर्भर करती है और उसको सुदृढ़ करना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। सुरेश सुथार ने कहा कि जब तब समाज संगठित नहीं होगा तो किसी भी क्षेत्र में उस समाज के व्यक्ति का विकास नहीं हो सकता। 

अध्यक्ष चमन शेखर ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी आपने मुझे दी है उसको आप सभी के सहयोग से पूरी कर्मठता के साथ पूरा करने की कोशिश करूंगा और समाज के विकास मै बिना पद के भी कार्य करता आया हु और अब अपने जो मुझ पर विश्वास किया है जो मेरी जिम्मेदारी ओर भी ज्यादा बढ़ गई है।

महिला अध्यक्ष मीनाक्षी सुथार ने कहा कि नारी शक्ति के बिना जैसे परिवार अधूरा है उसी प्रकार समाज मै नारी शक्ति का योगदान नहीं होगा तो उसके विकास मै बाधा होगी और आह्वान किया कि समाज की ज्यादा से ज्यादा महिलाएं संस्थान से जुड़ कर इसको विकास की ओर अग्रसर करने मै अपना योगदान देना चाहिए।

कार्यक्रम में राधा किशन,जगदीश शर्मा, किशनलाल,अश्विनी कुमार सुरेशचंद्र, गोवर्धन लाल, देवीलाल,लक्ष्मी लाल, संतोष, प्यारेलाल, मोतीलाल, डालचंद, गोपाल, गिरधारी लाल, युवा अध्यक्ष मुकेश, मगनलाल, पंकज गौतम, गिरीश, हेमंत, मुकेश, हरि किशन, मांगीलाल, लालचंद, प्रकाश, रमेश, ओमराज, देवेश, मोहनलाल, बाबूलाल, देव किशन, रमेश, पन्नालाल, छोटू लाल, जगदीश, धीरज, भुवन, गजेंद्र, प्रवीण, रतनलाल आदि समाज जन उपस्थित थे।