श्रीजी अरविन्द सिंह मेवाड़ ने किया ‘मेवाड़ की दिव्य धरोहर’ विशेषांक का विमोचन
मेवाड़ की दिव्य धरोहर’ का विमोचन शम्भू निवास में किया
विशेषांक शोधार्थियों एवं जिज्ञासुओं के लिए भी लाभप्रद सिद्ध होगा
उदयपुर 13 जुलाई। महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी श्रीजी अरविन्द सिंह मेवाड़ ने ‘निधि दर्पण’ विशेषांक ‘मेवाड़ की दिव्य धरोहर’ का विमोचन शम्भू निवास में किया।
पुस्तक विमोचन के अवसर पर ‘निधि दर्पण के संयोजक डाॅ. बी.पी. भटनागर, डाॅ. एम.एल. नागदा एवं प्रो. ललित पाण्डे तथा फाउण्डेशन के उप सचिव डाॅ. मयंक गुप्ता उपस्थित थे।
इस अवसर श्रीजी ने बताया कि देवालय आस्था के अटूट स्थल हैं। मेवाड़ में शैव सम्प्रदाय के शिवालयों के साथ ही कई सुविख्यात शक्तिपीठ भी हैं, जहां श्रद्धालु दृढ विश्वास से आराधना करते हैं। मेवाड़ में सनातन एवं वैष्णव सम्प्रदाय के कई विश्वप्रसिद्ध मन्दिर एवं हवेलियां भी बनी हुई हैं। मेवाड़ के महाराणाओं ने शैव सम्प्रदाय के साथ ही अन्य सम्प्रदायों को भी पूरा मान-ंसम्मान प्रदान किया एवं उनका रक्षण किया।
इंटेक उदयपुर चेप्टर की ओर से प्रकाशित निधि दर्पण ‘मेवाड़ की दिव्य धरोहर’ विशेषांक शोधार्थियों एवं जिज्ञासुओं के लिए भी लाभप्रद सिद्ध होगा।