रविवार लॉक डाउन के विरोध में व्यापारियों का मौन पीड़ा प्रदर्शन 20 को
रविवार लॉक डाउन निरस्त करने की मांग
Aug 18, 2020, 18:29 IST
मास्क पहन, गांधीवादी तरीके से सोशल डिस्टेन्सिंग नियमों की होगी पालना
उदयपुर 18 अगस्त 2020 । कलक्टर की ओर से रविवार लॉक डाउन लगने से व्यापारियों को होने वाली परेशानियों को लेकर व्यापारियों की ओर से गुरूवार 20 अगस्त को जिला कलेक्ट्रेट पर गुरुवार 12 बजे से अनिश्चित कालीन मौन पीड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।
उदयपुर बेकरी एसोसिएशन और शक्ति नगर व्यापर मंडल के अध्यक्ष मुकेश माधवानी ने बताया कि गांधी वादी तरीके से होने वाले मौन पीड़ा प्रदर्शन में विभिन्न संगठनों व्यापार मंडलों के सदस्य सम्मिलित होंगे। मौन पीड़ा प्रदर्शन के दौरान सभी व्यापारी सोशल डिस्टनसिंग की पूर्ण रूप से पालना करते हुए हाथों में तख्ती लिए कलेक्ट्रेट के सामने बैठेंगे।
इस दौरान सभी मास्क पहने रहेंगे व प्रशासन से रविवार का लॉक डाउन निरस्त करने की गुहार लगाएंगे। एसोसिएशन से जुड़े हर संगठन के 10-10 सदस्य इस प्रदर्शन में भाग लेंगे।