चेटीचण्ड के अवसर पर सिंधी समाज ने निकाली शोभायात्रा
सिन्धी युवाज़ सोसायटी द्वारा सोमवार को भगवान श्री झुलेलाल सांई के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य मे चेटीचण्ड पर निकली शोभायात्रा मे सिन्धी युवाज द्वारा विशेष प्रस्तुति मे जोधपुरी साफे पहनकर चले साथ ही एक डे्स कोड पहनकर चले। सखीज की ज्योति बिलोची व रशिम अच्छवानी ने बताया कि सिन्धी युवाज सोसायटी का महिला संगठन सिंधी सखीज है इस वर्ष चेटीचंड पर कम नही थी वह भी सभी सखीज 12 बग्गीयो पर सिन्धी भाषा के बढावे का संदेश दिया ।
सिन्धी युवाज़ सोसायटी द्वारा सोमवार को भगवान श्री झुलेलाल सांई के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य मे चेटीचण्ड पर निकली शोभायात्रा मे सिन्धी युवाज द्वारा विशेष प्रस्तुति मे जोधपुरी साफे पहनकर चले साथ ही एक डे्स कोड पहनकर चले। सखीज की ज्योति बिलोची व रशिम अच्छवानी ने बताया कि सिन्धी युवाज सोसायटी का महिला संगठन सिंधी सखीज है इस वर्ष चेटीचंड पर कम नही थी वह भी सभी सखीज 12 बग्गीयो पर सिन्धी भाषा के बढावे का संदेश दिया ।
भारत खत्री ने बताया सिन्धी युवाज द्वारा झांकी भी दी गयी जिसमे एक विशेष आर्कषण का केन्द्र हमारे भारत देश के उन महापुरुषो कि झांकी मे जिसमे देश ,धर्म और सस्कृंति कि रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कि झांकी की प्रस्तुति दी, साथ ही युवाज जय झुलेलाल के भगवा झण्डे साथ लेकर चले। युवाज के अभिषेक कालरा ने बताया कि शोभायात्रा मे विशेष तौर गंगानगर से अजीत हडिपा ढोल पार्टी को बुलाया गया है जो कि ढोल के साथ अपने नृत्य कि प्रस्तुति दी ।
युवाज के विजय आहुजा ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी शोभायात्रा का मार्ग शक्ति नगर से 11 बजे प्रारम्भ होकर शास्त्री सर्कल, टाऊन हॉल चौराहा, बापू बाजार, देहली गेट, धानमण्डी, सूरजपोल से होकर कमलवाडी सिन्धी धर्मशाला मे लंगर प्रसादी के साथ समापन हुआ और इस शोभायात्रा मे सिन्धी युवाज सोसायटी शोभायात्रा मे भगवान झूलेलाल के भजन व सिन्धी संगीत पर नृत्य करते चले। जिसके विशेष रूप से सिन्धी युवाज म्यूजिक वैन.गाडी तैयार करवाई गयी थी,सिन्धी युवाज व सिन्धी सखीज का शोभायात्रा मे जगह जगह समाज द्वारा स्वागत किया गया।
युवाज के जितेन्द्र कालरा ने बताया कि सिन्धी युवाज़ सोसायटी एव सखीज द्वारा बैंक तिराहे बापू बाजार मे समाज के साथ दूसरी बार विशाल महाआरती का आयोजन हुआ, जिसमे महाआरती पण्डित वासू देवकिशन पुरोहित महाराज द्वारा विधिवत पूजा कर सभी पंचायतो के पदाधिकारी व समाज द्वारा महाआरती कराई गयी। जिसमे शोभायात्रा मे शामिल सभी भक्त व समाजजन से भगवान श्री झुलेलाल सांई की महाआरती कराई गयी एव साथ ही उस क्षेत्र मे सांई अमरलाल की पवित्र ज्योत बहराणा साहब कि शोभायात्रा व श्रद्वालुओ पर मशीनो द्वारा पुष्प वर्षा द्वारा स्वागत किया गया। महाआरती के बाद सभी समाजजन बापू बाजार झुलेलाल भगवान के भजनो पर झुम उठे ।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे दिपक लालवानी, विनोद तुलसीजा, शेंकी मल्कानी, पवन कालरा, संजय पाहुजा, प्रदीप कालरा, भावेश तलदार, धर्मेन्द्र सोनी आदि का सहयोग रहा।