छठी विन्टर वाईब्रेन्ट लेकसिटी ओपन शतरंज प्रतियोगिता 19 दिसम्बर से
चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में छठी शंकरलाल मंगरूडिया स्मृति विन्टर वाईब्रेन्ट लेकसिटी ओपन शतरंज प्रतियोगिता 19 दिसम्बर शनिवार से सेक्टर-3 स्थित एम.डी.एस. पब्लिक स्कूल में आयोजित होगी।
चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में छठी शंकरलाल मंगरूडिया स्मृति विन्टर वाईब्रेन्ट लेकसिटी ओपन शतरंज प्रतियोगिता 19 दिसम्बर शनिवार से सेक्टर-3 स्थित एम.डी.एस. पब्लिक स्कूल में आयोजित होगी।
अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कि पिछले 5 वर्षो से लगातार हो रही इस प्रतियोगिता में इस बार सबसे अधिक ईनामी राशि रखी गयी है। ये प्रतियोगिता 2 वर्गो में आयोजित होगी जिसमें वर्ग ए में अण्डर 13, 15, 19 व सिनियर वर्ग व वर्ग बी में अण्डर 5, 7, 9, 11 आयु वर्ग के बालक-बालिका हिस्सा लेंगे। जिसमें वर्ग ए में प्रथम 30 व वर्ग बी में प्रथम 25 खिलाड़ीयों की 1000/- रूपये की प्रविष्ठी चेस इन लेकसिटी द्वारा सूरत में होने वाली वाईब्रेन्ट इन्टरनेशनल फीडे रेटेड शतरंज प्रतियोगिता में चेस इन लेकसिटी द्वारा करवाई जायेंगी।
प्रतियोगिता 7 चक्रों में अन्तर्राष्ट्रीय स्वीस पद्धति से खेली जायेगी। चेस इन लेकसिटी के सचिव विकास साहू ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल ईनामी राशि 72,200/- रूपये है जिसमें 55,000/- की प्रविष्ठीया 28 दिसम्बर से सूरत में होने वाली प्रतियोगिता में चेस इन लेकसिटी द्वारा करवाई जायेगी व 17,200/- नकद पुरस्कार इस प्रतियोगिता में दिये जायेगें।
साथ ही विभिन्न वर्गो में विजेता खिलाड़ीयों को नकद पुरस्कार व प्रमाण-पत्र प्रदान किये जायेंगे व शेष सभी खिलाड़ीयों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण-पत्र दिये जायेंगे। इच्छुक खिलाड़ी अपनी प्रविष्ठी लखारा चौक स्थित चेस इन लेकसिटी कार्यालय में जमा करा सकते है।