×

निर्धन एवं अल्प आय वर्ग की महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण दे कर सर्टिफिकेट दिये

सक्षम सोसायटी उदयपुर के पदाधिकारियों द्वारा इन्हें सहयोग प्रदान किया गया

 

उदयपुर। खादी ग्रामाद्योग प्रशिक्षण केन्द्र पुष्कर जिला अजमेर एवं संभाग कार्यालय खादी ग्रामोद्योग जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में गैर आवासीय सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का समापन किया गया। जिसमें खादी ग्रामाद्योग प्रशिक्षण केन्द्र पुष्कर के प्रभारी आर.पी.नामा एवं संभाग अधिकारी खादी ग्रामोद्योग गुलाबसिंह गरासिया मौजूद थे। सक्षम सोसायटी उदयपुर के पदाधिकारियों द्वारा इन्हें सहयोग प्रदान किया गया।

ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र के संभाग अधिकारी गुलाबसिंह गरासिया ने बताया कि निर्धन एवं अल्प आय वर्ग की महिलाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण के तहत सिलाई प्रशिक्षण दिलाकर उन्हें आत्म्निर्भर बनाने हेतु रोजगार के अवसर प्रदान किये। इस शिविर का 20 प्रशिक्षणार्थियों को सर्टिफिकेट एवं चैक प्रदान करने के साथ ही आज समापन हुआ।

शहर में इस प्रकार के प्रशिक्षण केन्द्र चार स्थानों पर चलाये जा रहे है जिसमें काफी संख्या में महिलायें भाग ले कर आत्मनिर्भर बन रही है। गरासिया ने इस प्रकार के कार्यक्रमों में महिलाओं को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए इनसे लाभान्वित होने का आव्हान किया।

सक्षम सोसायटी के अध्यक्ष नन्दकिशोर काबरा व सचिव सुप्रिया खण्डेलवाल ने बताया कि प्रतिवर्ष इस प्रकार के कार्यक्रम के तहत हस्तशिल्प, फल प्रशोधन, पेन्टिंग, ब्यूटीशियन, सिलाई, अम्बर चरखा, कशीदाकारी एंव मीनाकारी जैसे अनेक कार्यो का प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रारम्भ में अतिथियों का शॉल एवं उपरना ओढ़ाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर नन्दकिशोर काबरा, सुप्रिया खण्डेलवाल, रिंकी काबरा, संजय खण्डेलवाल सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।