भारतीय जैन संघठना की 2 दिन की स्मार्ट गर्ल वर्कशॉप सम्पन्न
उदयपुर 25 अक्टूबर 2021 । भारतीय जैन संघटना बड़ी सादड़ी चैप्टर द्वारा स्मार्ट गर्ल कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें बीजेएस के ट्रेनर द्वारा बेटियों को सक्षम बनाने हेतु छह विषयों पर 2 दिन तक 6 सत्रों में ट्रेनिंग दी गई।
इस कार्यशाला में सेल्फ अवेयरनेस , कम्युनिकेशन एंड रिलेशनशिप, हाइजीनिक, सेल्फ एस्टीम, सेल्फ डिफेंस, फ्रेंडशिप एंड टेंप्टेशन’विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर भारतीय जैन संघटना राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने कहा कि भारतीय जैन संघटना का मुख्य उद्देश्य समाज ही नहीं वरन् सम्पूर्ण मानव जाति के समस्त परिवार जो जीवन यापन की अंतिम पायदान पर है उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ कर जीवन स्तर को बढ़ाना है। इस अवसर पर उन्होंने संगठन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रकल्पों की विस्तृत जानकारी समाज के समक्ष रखी।
कार्यशाला को उपाध्यक्ष श्याम नागौरी एवं धीरेंद्र मेहता, प्रदेश मंत्री व उदयपुर राजस्व समिति नगर निगम अध्यक्ष अरविंद जारोली, बड़ी सादड़ी चैप्टर के अध्यक्ष भोपाल सिंह मोगरा ने भी सम्बोधित किया। सचिव अविनाश जैन, कार्यक्रम के संयोजक महावीर मुणेत, बड़ी सादड़ी समाज के अध्यक्ष नरेंद्र मेहता, पार्षद राजेंद्र जारोली, धनपाल मेहता, दीपक नाहर भी उपस्थित थे।
समापन अवसर पर बेटियों के परिजन उपस्थित थे। जब बेटियों द्वारा दो दिन में ट्रेनर द्वारा दिये गये अनुभव के बारें में जब बता रही थी तब कई मातायें भाव विभोर हो गयी।
इस अवसर पर साक्षी मोगरा, कीर्ति नागोरी, परिधि कंठालिया, रिया बाबेल, हियल जैन, आनंदी जैन आदि ने अपने दो दिन का अनुभव सभी के साथ बांटा। साक्षी मोगरा को बीजेएस बड़ी सादड़ी चैप्टर के महिला विंग का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया। समारोह में डूंगला चैप्टर से भगवती लाल बाबेल व मनीष दानी तथा उनकी टीम सहित उपस्थित थे।