वस्त्र पा कर बच्चों के चेहरे मुस्करायें
उदयपुर । रंग-बिरंगे वस्त्र किसे अच्छे नहीं लगते है। गरीब बच्चें के लिये दो जोड़़ी कपड़े तो बहुत बड़ी बात हो जाती है। ऐसे में यदि उन्हें रंग-बिरंगे वस्त्र मिल जायें तो उनके चेहरों पर वो अमूल्य मुस्कान लौट आती है जिसे देखने के लिये उनके माता-पिता तरस जाते है। यह मुस्कान दिलाने का कार्य किया बीईंग मानव संस्था की टीम ने।
एम स्क्वायर फाउंडेशन की पहल बीइंग मानव के तहत टीम सदस्यों ने रामनगर, भुवाणा कच्ची बस्ती और सुखाड़िया सर्किल क्षेत्र में निवासरत निर्धन परिवारों के बच्चों को कपड़े वितरित किए। ये वे वस्त्र थे जो विभिन्न घरों से एकत्रित किये गये।
बीइंग मानव कॉर्डिनेटर प्रांजल शर्मा ने बताया कि बीइंग मानव टीम के सहयोग से यह कार्य सम्पन्न हुआ। जल्द ही दूसरे क्षेत्रों में कपड़े वितरित कर चेहरों पर मुस्कान लानें का कार्य किया जायेगा। इन क्षेत्रों में इतनी गरीबी देखी गई कि मातायें अपने बच्चें को गोदी में लेकर वे वस्त्र पानें के लिये लालायित दिखी।