..तो कश्मीर की तस्वीर भी न पाओंगे
भारतीय लायन्स परिसंघ द्वारा ख्यातिप्राप्त कवि मुबंई के युगराज जैन के सम्मान में
भारतीय लायन्स परिसंघ द्वारा ख्यातिप्राप्त कवि मुबंई के युगराज जैन के सम्मान में ओरियंटल पैलेस में एक समारोह आयोजित किया गया। जिसमें युगराज जैन ने वीर रस एवं देश प्रेम से ओत-प्रोतकतिवा पाठ कर सभी को आनन्दित कर दिया।
युगराज जैन ने ‘कश्मीर-कश्मीर मत करो, कश्मीर की तस्वीर भी न पाओंगे’, ‘ए नवाब तू कैसे शरीफ हों गया’, ‘एक पेड़ ऐसा भी लगाया जाए पड़ौसी के घर तक भी उसकी छाया जाएं’,आदि रचनांए प्रस्तुत कर सभी में देश प्रेम का जज्बा जगा दिया।
कार्यक्रम संयोजक प्रणिता तलेसरा ने बताया कि इस अवसर पर युगराज जैन, विशिष्ठ अतिथि श्रद्धा गट्टानी, अध्यक्ष रंजना मेहता, सचिव विजय सेठिया ने संघ की मासिक पत्रिका नवोदय का विमोचन किया। संघ की ओर से युगराज जैन को अभिनंदन पत्र प्रदान किया गया। प्रारम्भ मेें भावना पण्ड्या ने राष्ट्र वंदना प्रस्तुत की। संघ का परिचय इनदरसिंह मेहता ने दिया।
युगराज जैन का परिचय प्रणिता तलेसरा ने दिया। इस अवसर पर हितेन्द्र शाह, उम्मेदसिंह तलेसरा, मुख्य अतिथि किरण माहेश्वरी, राधेश्याम सोनी सहित अनेक सदस्य मौजूद थे। राधेश्याम सोनी ने आज के विचार प्रस्तुत किये।