समाजसेवी सुथार का हुआ सम्मान
श्रीनाथजी मंदिर में भेंट किए सैनिटाइजर
Jul 10, 2020, 18:50 IST
मेवाड़ टैक्सी यूनियन की तरफ से रवि सुथार का सम्मान किया गया
उदयपुर। समाजसेवी रवि सुथार ने कायुषी सेवा संस्थान की ओर से शीघ्र ही खुलने वाले मंदिरों में आमजन को कोरोना से बचाव के लिये श्रीनाथ मंदिर में सैनिटाइजर स्टैंड एवं सैनिटाइजर भेंट किए ताकि श्रद्धालुओं को दर्शन करते वक्त हाथ सैनिटाइज करने में समस्या ना हो।
इस अवसर पर मेवाड़ टैक्सी यूनियन की तरफ से रवि सुथार का सम्मान किया गया। जिसमें भगवतीलाल, महबूब भाई, कन्नू महाराज, मुश्ताक एवं मुजीब मौजूद थे। इस कार्यक्रम में भेरूलाल सुथार एवं कैलाश वैष्णव बतौर विशिष्ट अतिथि मौूजद थे।