×

सोम कागदर डेम पर चली चादर 

सीसारमा में 5 फिट का बहाव

 

उदयपुर 27 अगस्त 2024। जिले में पिछले चार दिनों से बरसात का दौर जारी है। कल दोपहर से ही रुक-रूक कर बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग द्वारा जारी ऑरेंज अलर्ट के चलते जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर है। जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल समेत तमाम आलाधिकारी परिस्थितियों पर नजर रखे हुए है। 

इधर झीलों-तालाबों में पानी की आवक भी जारी है।  पिछोला झील को भरने वाली सीसारमा नदी में आज दोपहर 2 बजे तक 5 फिट का बहाव दर्ज किया गया। जबकि ऋषभदेव उपखण्ड के सोमकागदर डेम पर चादर चल रही है।

allowfullscreen

allowfullscreen
allowfullscreen