×

सोमानी बने मध्य भारत क्षेत्रिय परिषद स्टूडेंट एसोसिएशन के चेयरमैन

सेंट्रल इंडिया रीजनल कौंसिल ऑफ आई सी ए आई के गत 28 फरवरी को सम्पन्न हुए चुनाव में उदयपुर के सीए देवेंद्र कुमार सोमानी को वर्ष 2019-20 के लिए स्टूडेंट एसोसिएशन (सीकासा) का अध्यक्ष चुना गया। जो अपने आप में शहर के लिये एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। सीआईआरसी के अध्यक्ष पद पर गाजियाबाद के सीए मुकेश बंसल, उपाध्यक्ष पद पर इंदौर के सीए चर्चिल जैन, सचिव पद पर कानपुर के सीए अभिषेक पांडे एव कोषाध्यक्ष के पद पर जयपुर के सीए अभिषेक शर्मा का निर्वाचन किया गया।

 

सेंट्रल इंडिया रीजनल कौंसिल ऑफ आई सी ए आई के गत 28 फरवरी को सम्पन्न हुए चुनाव में उदयपुर के सीए देवेंद्र कुमार सोमानी को वर्ष 2019-20 के लिए स्टूडेंट एसोसिएशन (सीकासा) का अध्यक्ष चुना गया। जो अपने आप में शहर के लिये एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। सीआईआरसी के अध्यक्ष पद पर गाजियाबाद के सीए मुकेश बंसल, उपाध्यक्ष पद पर इंदौर के सीए चर्चिल जैन, सचिव पद पर कानपुर के सीए अभिषेक पांडे एव कोषाध्यक्ष के पद पर जयपुर के सीए अभिषेक शर्मा का निर्वाचन किया गया।

शहर के सभी चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट्स के लिये भी गौरव की बात है कि गत दिसम्बर माह में शहर से सीए देवेंद्र सोमानी’ रीजनल कौंसिल का चुनाव जीत कर उदयपुर से पहली बार कौंसिल के सदस्य निर्वाचित हुए थे। सोमानी रीजनल कौंसिल में सीकासा अध्यक्ष पर चुने जाने वाले उदयपुर के प्रथम सीए है। सीकासा सात राज्यो के लगभग 2 लाख सीए स्टूडेंट का प्रतिनिधित्व करती है। मध्य भारत क्षेत्रीय परिषद के अंतर्गत सात राज्य राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड एव छत्तीसगढ़ की 47 सीए शाखायें एव सीकासा की 43 शाखायें आती है।

नव निर्वाचित चेयरमैन सीए देवेंद्र सोमानी ने बताया कि सीए स्टूडेंटस के लिए ऑनलाइन वर्चुअल क्लासेज, होस्टल सुविधा , रीडिंग रूम, साथ ही सीए विद्यार्थियों के लिए सभी फॉर्म ऑनलाइन करना, इंस्टीटूट की वेबसाइट को और अधिक यूजर फ्रेंडली बनाना, स्टूडेंटस के लिए अधिक से अधिक एजुकेशनल सेमिनार एव अन्य गतिविधियों का आयोजन करवाना मेरी मुख्य प्राथमिकता रहेगी।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

सीए देवेंद्र सोमानी पूर्व में उदयपुर शाखा के उपाध्यक्ष रह चुके है। साथ ही उदयपुर टैक्स बार एसोसिएशन एव उदयपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स एव इंडस्ट्री के भी सक्रिय सदस्य है। अभी वह सीए रेखा सोमानी के साथ मिलकर सीए के गरीब एवं मेधावी छात्रों के लिए ‘सुपर 10 ‘ प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है।