×

बद्री नाथ से चार धाम की साइकिल यात्रा पर निकले सोमेश 

मेवाड़ धरा पर भव्य स्वागत

 

उदयपुर 2 नवंबर 2021। उत्तराखंड में पुजारी व सेवक का काम भी करने वाले सोमेश पंवार चार धाम की लगभग आठ हजार किलोमीटर की बद्रीनाथ धाम से कन्याकुमारी तक की यात्रा पर निकले हैं। 

नाथद्वारा व एकलिंगजी दर्शन के बाद उदयपुर आगमन पर उनका बजरंग सेना मेवाड़, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा मेवाड़, कृष्णा कल्याण संस्थान, शिव सेना, श्री ओम बन्ना बलीचा धाम, कल्लाजी विकास संस्थान आदि समाज संगठनों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

बजरंग सेना मेवाड़ के संस्थापक कमलेन्द्र सिंह पंवार से माल व उपरणा धारण कराया, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा मार्गदर्शक मंडल सदस्य नरेन्द्र सिंह शेखावत ने मेवाड़ी पाग धारण कराई तथा अजीत सिंह खींची ने बेच लगाया।

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा मेवाड़ के जिला महामंत्री हेमेन्द्र सिंह दवाणा ने महासभा के उपरणा ओढ़कर, शिव सेना देहात के भानुप्रताप सिंह थाणा ने माल्यर्पण व उपरणा ओढ़ा कर, शक्ति सिंह राणावत, सी पी साहू, लासा दिनाथ, कानजी गुज्जर ने भी माल्यार्पण कर मेवाड़ धरा पर स्वागत किया।

अंत में सोमेश पंवार का मेवाड़ आगमन पर कृष्णा कल्याण संस्थान की संस्थापिका माया बहन और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा मेवाड़ के जिलाध्यक्ष यादवेन्द्र सिंह रलावता ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

सोमेश पंवार ने बताया कि मेवाड़ में साइकिल यात्रा करते हुए उनका दूसरी बार आना हुआ है। और राजस्थान व विशेषकर मेवाड़ में जो उनका स्वागत किया गया वैसा पूरी यात्रा के दौरान नहीं हुआ। मेवाड़ की ऐसी अतिथि देवो भव की परंपरा व दिल खोल स्वागत करने पर वो अभिभूत हैं।

बद्री नाथ धाम से शुरु हो कर चार धाम की उनकी यह यात्रा तीन महीने में कन्याकुमारी में पूरी करने की इच्छा है। जिंसमे, वे रोजाना करीब 100 से 150 km की यात्रा करते हुए, लगभग आठ हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी करेंगे। यात्रा का उद्देश एक भारत श्रेष्ठ भारत का संदेश देना और बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ का संदेश जन-जन तक पहुंचाना है