×

उदयपुर से जयपुर के लिए स्पाइस जेट उड़ान फिर से शुरु

कोरोना महामारी की वजह से यह उड़ान 10 महीने बाद शुरु की गई है
 
दिसंबर के महीने में 64850 यात्रियों ने सफर किया, साथ ही 6 शहरों के लिए भी उड़ान शुरु कर दी गई है

कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई महीनों से उड़ान पर रोक लगा दी गई थी। वहीं अब उदयपुर से जयपुर के बीच स्पाइस जेट की उड़ान 1 फरवरी से फिर से शुरु कर दी गई है। कोरोना महामारी की वजह से यह उड़ान 10 महीने बाद शुरु की गई है।

कोरोना संक्रमण के कारण उदयपुर से जयपुर की उड़ान पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इसे फिर से शुरु करने की मांग कई समय से की जा रही थी। अब उड़ान शुरु कर दी गई है ऐसे में यात्रियों को राहत मिलेगी। इसके साथ ही 6 शहरों के लिए भी उड़ान शुरु कर दी गई है।

अब उदयपुर से जयपुर, मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, बेंगलूरु, हैदराबाद के लिए नियमित उड़ानें शुरु कर दी गई है। उदयपुर में फिर से उड़ान शुरु करने से यात्रीयों की संख्या भी बढ़ती हुई देखने को मिल रही है। दिसंबर के महीने में 64,850 यात्रियों ने सफर किया है। अब फिर से फ्लाइट्स शुरु करने से यात्री आसानी से उदयपुर आएंगे।