×

सृजन द स्पार्क एपेक्स ने 45 यूनिट के साथ किया स्वेच्छिक रक्तदान अभियान का शुभारंभ

सरल ब्लड बैंक में लाइफ लाइन व शिकारपुर सिंधी पंचायत के साथ संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रथम स्वेच्छिक रक्तदान शिविर

 

इस शिविर में सरल ब्लड बैंक के संस्थापक श्याम सिंघवी ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया।

उदयपुर। सृजन द स्पार्क एपेक्स ने वर्ष 2013 से संगीत व गजल के क्षेत्र में विश्व स्तर पर एक मुकाम हासिल करने के बाद संस्था ने स्वेच्छिक रक्तदान अभियान हाथ में लिया है। जिसकी शुरूआत आज सरल ब्लड बैंक में लाइफ लाइन व शिकारपुर सिंधी पंचायत के साथ संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रथम स्वेच्छिक रक्तदान शिविर के साथ हुई।  

इस अवसर पर सरल ब्लड बैंक के डॉ. सुरेश डांगी व अनुभवी टीम द्वारा अपने “वातानुकूलित रक्त संग्रहण वैन” में 45 यूनिट्स संग्रहित किए गए। इसमें एपेक्स के अध्यक्ष जी आर लोढ़ा, स्थानीय इकाई के अध्यक्ष राजेश खमेसरा, संयोजक उमेश मनवानी, सीए किशोर पाहुजा, राजेंद्र शर्मा, दिनेश कटारिया, अब्बास अली, महेश आमेटा, हेमंत मेनारिया, ओ पी अग्रवाल, शिकारपुर पंचायत के अध्यक्ष सुखराम सिंह बालचंदानी एंड कार्यकारिणी सहित तीनों संस्थाओं के अनेक साथियों ने इस शिविर में भाग लिया। 

इस शिविर को उस समय उर्जा मिली जब अनिल मेनारिया ने सपरिवार रक्तदान कर आमजन के समक्ष आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया है। रक्तदाताओं में ऋषि कटारिया, श्वेता जैन, पियूष देवपुरा, ऋतू वैष्णव, डॉ.हनुवंत सिंह, पीताम्बर नंदा, शूरवीर सिंह बोहेड़ा प्रमुख थे। इस शिविर में सरल ब्लड बैंक के संस्थापक श्याम सिंघवी ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया।