राज्य स्तरीय 56वां रोवर मूट 42वीं रेजर मीट उदयपुर में
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में राज्य स्तरीय 56वां रोवर मूट 42वीं रेजर मीट का आयोजन दिनांक 09 से 13.01.2015 तक झीलों की नगरी उदयपुर म
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में राज्य स्तरीय 56वां रोवर मूट 42वीं रेजर मीट का आयोजन दिनांक 09 से 13.01.2015 तक झीलों की नगरी उदयपुर में स्काउट गाइड प्रशिक्षण केन्द्र उदयनिवास, उदयपुर पर किया जा रहा है।
मानमहेन्द्रसिंह भाटी, सहा. राज्य संगठन आयुक्त ने बताया कि रोवर मूट रेंजर मीट में राजस्थान प्रदेश के समस्त जिलों से लगभग 700 रोवर/रेंजर्स (महाविद्यालयों के छात्र/छात्राऐं) को बन्धुत्व का विकास ,प्रति-स्पर्धा से आगे बढने के भाव, कौशल एवं प्रतिभाओं का प्रदर्शन,नेतृत्व की क्षमता में विकास एवं टोली भाव बढाना, विशाल दृष्टिकोण विकसित होने एवं विभिन्न नवीन कलाये व कौशल सीखने के अवसर प्राप्त होगें।
साथ ही 05 दिवसीय मूट मीट में विभिन्न प्रकार की सहासिक गतिविधियां, प्रतियोगिताऐं आयोजित की जावेगी साथ ही इन रोवर्स रेजर्स द्वारा दि 10.01.15 को स्वच्छ भारत अभियान के तहत उदयपुर शहर में जनचेतना रैली निकाली जायेगी।