मोहब्बतों की कहानियां गजल वीडियो 14 को होगा रिलीज
उदयपुर में अपने पेशे से जानी मानी दंत चिकित्सक डॉ. स्मिता सिंह की खूबसूरत आवाज में गजल वीडियो एलबम ,मोहब्बतों की कहानियां को 14 फरवरी को रिलीज किया जायेगा। एम स्क्वायर प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रहे इस वीडियो एलबम के बारें में उदयपुर डेंटल क्लीनिक की निदेशक डॉ. स्मिता स
उदयपुर में अपने पेशे से जानी मानी दंत चिकित्सक डॉ. स्मिता सिंह की खूबसूरत आवाज में गजल वीडियो एलबम ,मोहब्बतों की कहानियां को 14 फरवरी को रिलीज किया जायेगा।
एम स्क्वायर प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रहे इस वीडियो एलबम के बारें में उदयपुर डेंटल क्लीनिक की निदेशक डॉ. स्मिता सिंह ने बताया कि इस एलबम में पद्मश्री बशीर बद्र की गजल कोई हाथ भी नहीं मिलायेगा,जो गले मिलोगे तपाक से,ये नये मिजाज का शहर है,जरा फासिले से मिला करो… को अपनी आवाज दी है।
एम स्क्वायर के मुकेश माधवानी ने बताया कि प्रसिद्ध शायर बशीर बद्र आम आदमी के शायर है। वे उलझी बातों को गजलों के माध्यम से बेहद सरलता और खूबसूरती से कह देते है। उन्हीं के कलाम को डॉ. स्मिता सिंह ने अपनी आवाज दी है।