स्ट्रीट काॅर्टिंग – 02 में गिट्स के विद्यार्थियों का देश में 10वां स्थान
गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्निकल स्टडीज डबोक, उदयपुर के विद्यार्थियों न
गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्निकल स्टडीज डबोक, उदयपुर के विद्यार्थियों ने जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की कार प्रतियोगिता स्ट्रीट काॅर्टिंग – 2 में राष्ट्रीय स्तर पर 10वां स्थान प्राप्त किया।
संस्थान के निदेशक डाॅ. विकास मिश्र ने बताया कि स्ट्रीट काॅर्टिंग एक प्रकार की तकनीकी प्रतियोगिता हैं इस प्रतियोगिता के अन्तर्गत मैकेनिकल इन्जिनियरिंग ब्रान्च के विद्यार्थी रियल टाइम प्रोडक्ट डवलपमेंट का हिस्सा होते हैं जिसमें विद्यार्थी अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। इस प्रतियोगिता में पूरे देश के मैकेनिकल इन्जिनियरिंग के विद्यार्थी सम्मलित होते हैं।
Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur
मैकेनिकल विभागाध्यक्ष डाॅ. दीपक पालीवाल के अनुसार इस प्रतियोगिता में गिट्स के तृतीय वर्ष के कुल 24 विद्यार्थियों ने भाग लेकर ब्रेक टेस्ट, क्लीनेस्ट पिट्ट में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान तथा एड्योरेन्स में 6वां स्थान प्राप्त कर गिट्स सहित पूरे उदयपुर जोन का नाम रोशन किया। उल्लेखनीय हैं कि प्रतियोगिता में सम्मलित कार्ट एसिस्टेंट प्रो. जुबैर खान व एसिस्टेंट प्रो.अभिषेक जोशी के सानिध्य में गिट्स के मैकेनिकल वर्कशाॅप में पूर्णतया तैयार की गई थी। संस्थान के वित्त नियंत्रक बी.एल. जांगिड़ ने विद्यार्थियों के इस जीत पर बधाई दिया।