{"vars":{"id": "74416:2859"}}

फ़तह स्कूल में हुआ छात्रों का सम्मान समारोह

फतह उच्च माध्यमिक विध्यालय में आज पूर्व छात्र परिषद ने आज स्कूल सभागार में सभी संकाय में प्रथम, द्वितीय, तृतिय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार स्वरुप प्रोत्साहन राशी से सम्मानित किया।

 

फतह उच्च माध्यमिक विध्यालय में आज पूर्व छात्र परिषद ने आज स्कूल सभागार में सभी संकाय में प्रथम, द्वितीय, तृतिय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार स्वरुप प्रोत्साहन राशी से सम्मानित किया।

फतह स्कूल मिडिया प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि यह समारोह पिछले 4 वर्षो से मनाया रहे है, आज के समारोह की अध्यक्षता शिक्षा अधिकारी कृष्णा चौहान तथा पूर्व निर्देशक एस आइ आर टी के.सी मालू द्वारा और विशिष्ट आतिथि प्रधानाध्यापक नारायण लाल व अर्जुन सनाढ्य थे।