×

प्री बोर्ड परीक्षाओं को लेकर छात्र असमंजस की स्थिति में 

कोरोना संक्रमण के चलते बंद है स्कूल 

 
बोर्ड हर साल नवंबर में सैंपल पेपर वेबसाइट पर अपलोड करता है

कोरोना संक्रमण का खतरा कम होने का नाम नहीं ले रहा। इस साल कोरोना संक्रमण की वजह से सत्र 2020-2021 की पढ़ाई और ऑफलाइन कक्षाओं पर बुरी तरह से असर हुआ है। 

छात्रों को समझ नहीं आ रहा है कि उनकी प्री बोर्ड परिक्षाएं होगी कि नही। वहीं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रायोगिक और वार्षिक परिक्षाओं की तैयारी में जुट गए है। ऐसे में सभी स्कूल बंद है और सभी स्टूडेंट्स इस समस्या को लेकर परेशानी में है कि बोर्ड सत्र 2020-2021 के सैंपल पेपर का स्कूल के छात्रों को इतंजार है। 

बोर्ड हर साल नवंबर में सैंपल पेपर वेबसाइट पर अपलोड करता है..इन पेपर पैटर्न के अनुसार दसवीं-बारहवीं के विद्यार्थियों की प्री बोर्ड परीक्षा कराते है। जिसमें उन्हें आसानी से समझने में सहूलियत होती है।