×

एशिया की सबसे बड़ी कॉलेज स्तरीय खेल प्रतियोगिता में पीआईएमएस, उमरड़ा के छात्रों ने लहराया परचम

दिल्ली मेडिकल कॉलेज एम्स में पल्स-2019 प्रतियोगिता का आयोजन 16 से 23 सितम्बर तक किया गया। इसमें पेसिफिक इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइन्सेज (पीआईएमएस), उमरड़ा, उदयपुर के छात्रों ने परचम लहराया। दिल्ली एम्स पल्स-2019 प्रतियोगिता एशिया की सबसे बड़ी कॉलेज स्तरीय खेल प्रतियोगिता है। प्रतियोगिता में देशभर के 400 मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने भाग लिया।

 

उदयपुर। दिल्ली मेडिकल कॉलेज एम्स में पल्स-2019 प्रतियोगिता का आयोजन 16 से 23 सितम्बर तक किया गया। इसमें पेसिफिक इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइन्सेज (पीआईएमएस), उमरड़ा, उदयपुर के छात्रों ने परचम लहराया। दिल्ली एम्स पल्स-2019 प्रतियोगिता एशिया की सबसे बड़ी कॉलेज स्तरीय खेल प्रतियोगिता है। प्रतियोगिता में देशभर के 400 मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने भाग लिया।

पीआईएमएस के चेयरमेन आशीष अग्रवाल ने बताया कि पीआईएमएस के अंतिम वर्ष के मेडिकल छात्र महेश भाकर ने एथलिट ऑफ टूर्नामेंट पल्स-2019 का खिताब अपने नाम किया। इसके अलावा महेश भाकर ने 100 मीटर रेस में स्वर्ण पदक, 200 मीटर रेस में रजत पदक, लम्बी कूद में स्वर्ण पदक, 4 गुना 100 रिले में रजत पदक, 4 गुना 200 रिले में स्वर्ण पदक और 800 मीटर रेस में कांस्य पदक प्राप्त किया। इसके अलावा विनय घोति ने कैरम में अपने मेडिकल कॉलेज का नाम रोशन किया है।

अब पढ़ें उदयपुर टाइम्स अपने मोबाइल पर – यहाँ क्लिक करें