{"vars":{"id": "74416:2859"}}

विद्यार्थियों ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन

युथ आफ लेकसिटी के दो दर्जन विद्यार्थियों ने महिलाओं की सुरक्षा व दुष्र्कम आरोपीयों की सजा की मांग लेकर कलेक्टर को सोंपा ज्ञापन।

 

युथ आफ लेकसिटी के दो दर्जन विद्यार्थियों ने महिलाओं की सुरक्षा व दुष्र्कम आरोपीयों की सजा की मांग लेकर कलेक्टर को सोंपा ज्ञापन।

दिल्ली मे हुए दुष्कर्म के दोषियों को फंसी दिलाने व महिलाओ की सुरक्षा को लेकर विघार्थी सगंठन के लीडर कृष्णपाल सिहं चुडांवत के नेतृत्व में दो दर्जन से ज्यादा छात्र छात्राओ ने मुहं पर सफेद पटटी बांध विरोध पदर्शन किया व राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सोंपा।

ज्ञापन में विद्यार्थियों द्धारा मांग की गई कि – महिलाओं के लिए हेल्पलार्इन सुविधा शुरू की जाए एंव पर्यटन स्थल जैसे की फतहसागर व पिछोला पर लडकीयों के साथ होने वाली छेड़छाड़ को रोकने के लिए प्रबन्ध किए जावें।