{"vars":{"id": "74416:2859"}}

छात्रसंघ चुनाव: सी एस एस और ए बी वी पी कार्यकर्ता भिड़े

मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनावी माहौल की गरमा गरमी के चलते आज सुबह विज्ञान महाविद्यालय में दो छात्रसंघ गुट छात्र संघर्ष समिति (सी एस एस ) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (ए बी वी पी) आपस में भिड़ गए जिसमे कई छात्रों को चोटें आई। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा।

 

मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनावी माहौल की गरमा गरमी के चलते आज सुबह विज्ञान महाविद्यालय में दो छात्रसंघ गुट छात्र संघर्ष समिति (सी एस एस ) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (ए बी वी पी) आपस में भिड़ गए जिसमे कई छात्रों को चोटें आई। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा।

सूत्रों के अनुसार ए बी वी पी समर्थक पार्टी चुनाव प्रचार के लिए कुछ छात्रों को ले जा रहे थे जिसका सी एस एस के समर्थको ने विरोध किया। दोनों पार्टियों ने एक दुसरे के खिलाफ भूपालपुरा थाने में मामला दर्ज कर लिया है।

सी एस एस के सूर्यप्रकाश सुहालका ने आरोप लगाया है कि ए बी वी पी कार्यकर्ता पंकज बोराना और कुछ लोग जोर ज़बरदस्ती कर के छात्रों को ले जा रहे थे जिसका उन्होंने विरोध किया जबकि बोराना ने कहा कि वे पार्टी का प्रचार कर रहे थे और सी एस एस के कार्यकर्ताओ ने उनकी बस पर हमला किया।

पुलिस को बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रित करना पड़ा। कई छात्रों को चोटे आई जिनको प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया।