{"vars":{"id": "74416:2859"}}

सुधा चन्द्रन एवं डासिंग आईकाॅन अॅाफ इंडिया तनय मल्हारा की रंगारंग सांस्कृतिक संध्या 13 को

रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा निकटवर्ती नाई गांव में राजकीय चिकित्सालय को नेटल आईसीयू व आॅपरेशन थियेटर में उपरकण लगानें के लिये धन संग्रह हेतु हेतु आगामी 13 जनवरी को टाउनहाॅल के सुखाड़िया आॅडिटोरियम म

 

रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा निकटवर्ती नाई गांव में राजकीय चिकित्सालय को नेटल आईसीयू व आॅपरेशन थियेटर में उपरकण लगानें के लिये धन संग्रह हेतु हेतु आगामी 13 जनवरी को टाउनहाॅल के सुखाड़िया आॅडिटोरियम में एक रंगारंग सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जायेगा। आयोजन का प्रथम टिकिट आज बोहरागणेजी को भेंट किया।

क्लब अध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र धींग ने बताया कि जनसेवार्थ कार्य के लिये आयोजित इस संध्या में नाचे मयूरी फिल्म फेम सुधा चन्द्रन एवं डासिंग आईकाॅन अॅाफ इंडिया बने तनय मल्हारा नृत्य की प्रस्तुति देंगे। उन्होेंने बताया कि इस आयोजन से प्राप्त राशि का उपयोग उपरोक्त हाॅस्पिटल में बच्चों के वार्ड में एआईसीयू केयर यूनिट की स्थापना कर उससे संबधित एवं आॅपरेशन थियेटर के उपरकणों से सुसज्जित करेंगे ताकि आस-पास के क्षेत्रों एंव गांवों की गर्भवती महिलाओं की सुरक्षित डिलीवरी के साथ-साथ जन्म लेने वाले गंभीर नवजात शिशुओं की देखभाल कर उसका जीवन बचाया जा सकें।

डाॅ. धींग ने बताया कि आयोजन का प्रथम टिकिट बोहरा गणेशजी को भेंट किया गया। इस अवसर पर डाॅ. यशवन्तसिहं कोठारी, रमेश चौधरी, उम्मेदसिंह चौहान, अम्बालाल बोहरा, अजय दक, वी.पी.राठी, महेन्द्र टाया, के.एस.मोगरा, ओ.पी.सहलोत, सुभाष जैन, सुभाष सिंघवी मौजूद थे।