×

ईद के मौके पर कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों मे पर्याप्त दूध आपूर्ति
 

 

उदयपुर, 25 मई 2020। उदयपुर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा सोमवार को ईद के अवसर पर उदयपुर शहर एवं आस-पास के कस्बों मे लगभग 80 हजार लीटर दूध की आपूर्ति की गई है।  

दुग्ध संघ की अध्यक्ष डॉ. गीता पटेल ने बताया कि शहर के अधिकांश हिस्सों मे कर्फ्यू होने बावजूद पर्याप्त मात्रा मे उपभोक्ताओं को दूध आपूर्ति की गई हैै। 

संघ के प्रबंध संचालक उमेश गर्ग ने बताया कि ईद के त्यौहार पर स्थानीय प्रशासन के सहयोग से शहर के कर्फ्यूग्रस्त अन्दरूनी हिस्सों एवं गलियों मे काफी संख्या मे छोटे वाहनों के माध्यम से उपभोक्ताओं को दूध की सप्लाई की गई है।