×

101 स्कूलों में हुआ सुहानी सर्दी आन्दोलन

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किया सुहानी सर्दी आन्दोलन का शुभारम्भ

 

एक ही दिन में एक साथ 5 हज़ार से अधिक ग्रामीण बच्चों को नए स्वेटर मिले

प्रधानमंत्री योजना ‘‘बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं’’ और सुहानी सर्दी आन्दोलन के संयुक्त तत्वाधान में देश की सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली 20 हज़ार बेटियों को निःशुल्क स्वेटर वितरण का शुभारम्भ पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा जी राजे द्वारा सुहानी सर्दी आन्दोलन - 7 का शुभारम्भ दोपहर 12 बजे किया गया। उसके पश्चात दोपहर 12ः30 बजे उदयपुर संभाग के विभिन्न 101 सरकारी स्कलों में सुहानी सर्दी आन्दोलन का आगाज़ हुआ।

एक ही दिन में एक साथ 5 हज़ार से अधिक ग्रामीण बच्चों को नए स्वेटर मिले। 24 नवम्बर, बुधवार को उदयपुर में शुभारम्भ के पश्चात देश के विभिन्न राज्यों गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश व हरियाणा में भी सुहानी सर्दी आन्दोलन किया जाएगा। नमो विचार मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण रतलिया ने बताया कि बुधवार को एक दिन-एक साथ 101 स्कूलों में स्वेटर वितरण कार्यक्रम करके वसुंधरा राजे जी का भव्य स्वागत किया जाएगा। प्रधानमंत्री योजना बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओं की जागरूकता के लिए वर्ष 2015 से ये कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं जिससे कोई भी मासूम बच्चा सर्दी में ना ठिठुरे।


इन स्कलों में राजकीय प्राथमिक विद्यालय नालाफला (गातोड़) जयसमन्द, राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय समेता (लकड़वास), राजकीय प्राथमिक विद्यालय तुली का खेत बांकावास कोटड़ा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय थाणा सराड़ा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय वाडा मंगरी खाम की मादडी मावली, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भमरासिया भींडर, राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय मेडता मावली, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आंजनी लसाडिया, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डेकली चावण्ड सराड़ा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सेडात फला भोराई पाल सेमारी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नेगडिया राजसमन्द, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मामादेव कुराबड़, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रेबारियों की ढाणी इसवाल बड़गांव, राजकीय प्राथमिक विद्यालय टाडीवीरी कृष्णपुरा सिंघटवाडा जयसमंद सराडा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मानपुरा बी झल्लारा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रणछोडपुरा भीण्डर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय हेल्पिया सिंघटवाडा सराडा राजकीय प्राथमिक विद्यालय गिरवरपोल कालकामाता रोड भीण्डर, राजकीय माध्यमिक विद्यालय सेसई चावण्ड, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरिया भीण्डर,राजकीय माध्यमिक विद्यालय रकमपुरा बेडवास, राजकीय आदर्ष उच्च माध्यमिक विद्यालय सुवेरी खेरवाडा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमली मावली, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोतीदा भीण्डर, राजकीय माध्यमिक विद्यालय रेबारियों का गुडा बडगांव, राजकीय माध्यमिक विद्यालय भादवीगुडा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गडवाडा भीमल मावली, राजकीय प्राथमिक विद्यालय डामरों का फला झामरकोटडा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मावली डांगियान भीण्डर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मोरियो की कडिया बडगांव, राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय रघुनाथपुरा बडगांव, राजकीय प्राथमिक विद्यालय संगावला मावली, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढीमडी झाडोल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बुढ़ल लालपुरा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय तलाई फला बुझड़ा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नदीवेला बोरी कुराबड़, राजकीय प्राथमिक विद्यालय पंचवटी, राजकीय माध्यमिक विद्यालय राममनोहर लोहिया, राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय चांदपोल, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लई काया, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रतापपुरा बडगांव, राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय आवरीमाता की घाटी वल्लभनगर, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बदराना झाडोल, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय काछबा गोगुन्दा, राजकीय प्रवेषिका संस्कृत विद्यालय गोखर मगरी तीतरडी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सराडा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय चारो का फला, पंचायत प्रारम्भिक षिक्षा अधिकारी बडी, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हवाला खुर्द, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हवाला कलां, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लई का गुडा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लियो का गुडा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय टी.बी.एस, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय उपली बडी आदि में सुहानी सर्दी आन्दोलन का कार्यक्रम हुआ।