×

सुहानी सर्दी आन्दोलन के तहत स्वेटर वितरण कार्यक्रम

सुहानी सर्दी आन्दोलन का शुभारम्भ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा 24 नवम्बर 2021 को उदयपुर में किया गया था।

 

उदयपुर - सुहानी सर्दी आन्दोलन और प्रधानमंत्री योजना बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं के संयुक्त तत्वाधान में इस वर्ष देश की 20 हजार जरूरतमंद बेटियों को निःशुल्क स्वेटर वितरण किया जा रहा हैं जो कि सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत हैं। सुहानी सर्दी आन्दोलन का शुभारम्भ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा जी राजे द्वारा 24 नवम्बर 2021 को उदयपुर में किया गया था।

नमो विचार मंच द्वारा प्रधामनंत्री योजना ‘‘बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं’’ और सुहानी सर्दी आन्दोलन के तहत गुरूवार को उदयपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोयरा पंचायत समिति - बड़गाँव, उदयपुर व राजकीय प्राथमिक विद्यालय वाडा मंगरी पंचायत समिति-मावली, उदयपुर में कक्षा पहली से पांचवी तक अध्ययनरत बेटियों को निःशुल्क स्वेटर वितरित किए गए।

लोयरा के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ उपवन पण्ड्या एवं लोयरा सरपंच श्रीमती प्रियंका सुथार थे।

मुख्य अतिथि के हाथों स्वेटर वितरण का कार्यक्रम किया गया। सुहानी सर्दी आन्दोलन नमो विचार मंच द्वारा किया जा रहा हैं और नमो विचार मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण रतलिया हैं।