×

सुकन्या समृद्धि मेगा मेले में खुले रिकॉर्ड तोड़ 510 खाते

बालिकाओं के सुकन्या समृद्धि खाते विभिन्न बस्तियों,मोहल्लों एवं कॉलोनी में जाकर खोले

 

सुकन्या समृद्धि योजना कैंप में लोगों ने अति उत्साह दिखाया

भारतीय डाक विभाग उदयपुर मंडल एवं महिला एवं बाल विकास विभाग उदयपुर द्वारा विशेष कैंप लगाकर  510 खाते खोले गए। कैंप प्रभारी एवं सुकन्या योजना के समन्वयक उमेश निमावत ने बताया है कि कैंप में लोगों का सुकन्या खातों के प्रति अति उत्साह के चलते हैं बालिकाओं के खाते हाथों हाथ खोले गए एवं 0 से 10 वर्ष की बालिकाओं को लाभान्वित किया गया।

आज दिनांक 15 नवम्बर 2021 को उदयपुर  के आसपास ग्रामीण पंचायतों में विभिन्न स्थानों पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत महिला एवं बालिका समृद्धिकरण एवं सबलीकरण हेतु जागरूकता फैलाने हेतु  0 से 10 वर्ष तक की बालिकाओं के सुकन्या समृद्धि खाते विभिन्न बस्तियों, मोहल्लों एवं कॉलोनी में जाकर खोले गए जिससे कि बालिका एवं महिला समृद्धि करण हो सके।
 

इसी कड़ी में आज दिनांक 15 नवम्बर 2021 को उदयपुर शहर के निकटवर्ती ग्राम पंचायतों भुवाणा शोभागपुरा सुखेर सपेटिया अंबेरी मेरो का गुड़ा बेरो का गुड़ा प्रतापपुरा भीलो का बेदला लखावली डांगी का गुड़ा एवं बेदला खुर्द आदि एरिया में सुकन्या समृद्धि योजना के मेगा कैंप लगाये गए।

आज के सुकन्या समृद्धि योजना कैंप में लोगों ने अति उत्साह दिखाया और 510 से अधिक सुकन्या खाते कैंप में हाथों हाथ खोले गए। आज के इस मेगा कैंप में बड़गांव प्रधान प्रतिभा नागदा उप प्रधान प्रताप सिंह राठौड़ जिला परिषद सदस्य पिंकी  मंडावत लखावली सरपंच मोहन पटेल शोभागपुरा सरपंच जशोदा डांगी अंबेरी सरपंच बाबूलाल जी एवं सपेटिया सरपंच भंवर जी पुष्करणा बेदला खुर्द सरपंच सोनल घाचा उपस्थित थे।