×

ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर में सिखा रहे हैं आत्मरक्षा के गुर

राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय उदयपुर के तत्वावधान में राजस्थान महिला गेलडा विद्यालय में आयोजित

 

उदयपुर, 4 जून 2022 । राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय उदयपुर के तत्वावधान में राजस्थान महिला गेलडा विद्यालय में आयोजित हो रहे ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर में विभिन्न कलाओं के साथ आत्मरक्षा का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।

शिविर संचालिका विजय लक्ष्मी वर्मा ने बताया कि 17 मई से चल रहे इस अभिरुचि शिविर में संभागियों को विभिन्न तरह की कलाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण के तहत उनको रोजगार उन्मुख बनाने के लिए सिलाई, मेहंदी, ड्राइंग, पेंटिंग, कंप्यूटर, साज-सज्जा, कुकिंग, योगा, डांस एरोबिक्स पर्सनालिटी डेवलपमेंट, एंकरिंग आदि से संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके साथ ही बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि डीवाईएसपी चेतना भाटी के सहयोग से संभागियों की दिनचर्या में इसे सम्मिलित किया गया है जिससे कि बालिकाएं अपनी स्वयं की रक्षा कर सकें और अपने आप को सुदृढ़ बना सके। 

उन्होंने बताया कि दक्ष प्रशिक्षक के रूप में देव रावत, फकीर मोहम्मद, उमेश, मनीषा दीक्षित, मनीष शर्मा, महेश गंधर्व, जैकलिन साधवानी, यशोदा वैष्णव, मेघा शर्मा, लक्षिता भारती, आसमा परवीन आदि सेवाएं दे रहे है।