सनम रे फिल्म के गानें का अपनी आवाज दी सुरेखा ने
उदयपुर की पेशे से शिक्षिका डाॅ. सुरेखा सोनी ने फिल्म सनम रे के गीत भीगी-भीगी सड़कों पर तेरा इंतजार करूं...को अपनी आवाज एवं शहर के पर्यटन स्थलों पर उसका एम स्क्वायर प्रोडक्शन एण्ड इवेन्ट के सहयोग से कमल डीजी स्टुडियो के सहयोग से सुन्दर फिल्मांकन कर उसे एक नये रूप में पेश किया जा रहा है।
उदयपुर की पेशे से शिक्षिका डाॅ. सुरेखा सोनी ने फिल्म सनम रे के गीत भीगी-भीगी सड़कों पर तेरा इंतजार करूं...को अपनी आवाज एवं शहर के पर्यटन स्थलों पर उसका एम स्क्वायर प्रोडक्शन एण्ड इवेन्ट के सहयोग से कमल डीजी स्टुडियो के सहयोग से सुन्दर फिल्मांकन कर उसे एक नये रूप में पेश किया जा रहा है।
एम स्क्वायर के मुकेश माधवानी ने बताया कि डाॅ. सुरेखा सोनी अध्यापन के साथ-साथ नाट्य,कला, अभिनय और गायकी में भी रूचि रखती है। अपने इसी हुनर के दम पर वह इस ओर खींची चली आयी। इस गीत का फिल्मांकन लेकसिटी के खूबसूरत और रमणीय स्थलों उबेश्वरजी की पहाड़ियों, दूध तलाई, जलबुर्ज सहित अनेक रमणीय स्थलों पर अपनी आवाज में रिकाॅर्ड कर इसे एक नया रूप देने का प्रयास किया गया है। गाने की शूटिंग जारी है और इसे शीघ्र ही लाॅन्च किया जायेगा।