{"vars":{"id": "74416:2859"}}

सुरेन्द्रसिंह हिरन ने की देहदान

वयोवृद्ध सुरेन्द्रसिंह हिरन ने करीब 6 वर्ष पूर्व किये गये देहदान के संकल्प को आज उनके निधन पर उनके परिजनों ने आरएनटी मेडीकल काॅलेज को देहदान कर उनकी अंतिम ईच्छा पूरी की।

 

वयोवृद्ध सुरेन्द्रसिंह हिरन ने करीब 6 वर्ष पूर्व किये गये देहदान के संकल्प को आज उनके निधन पर उनके परिजनों ने आरएनटी मेडीकल काॅलेज को देहदान कर उनकी अंतिम ईच्छा पूरी की।

हिरन की भतीजी श्रीमती ममता धुपिया ने बताया कि आज प्रातः सुरेन्द्रसिंह हिरन का स्वर्गवास हो गया था। उनके द्वारा लिये गये संकल्प को पूरा करने के लिये उनकी पत्नी श्रीमती गुलाब हिरन, पुत्र दीपेश हिरन ने मेडिकल काॅलेज के एनोटोमी विभाग से सम्पर्क कर आज शाम को उनकी देह को दान कर दिया। इस अवसर पर सैकड़ों लोग मौजूद थे।