सुरीलो राजस्थान: माधुरी पालीवाल ने जीती पांचवे एपिसोड की ट्रॉफी
दूरदर्शन पर हर शनिवार रात 8 से 8:30 बजे प्रसारित हो रहे दिग्गज प्रोडक्शन द्वारा निर्मित गायन धारावाहिक सुरीलो राजस्थान द बेस्ट सिंगर ऑफ राजस्थान के पांचवे एपिसोड का प्रसारण शनिवार को दूरदर्शन राजस्थान पर हुआ। धरावाहिक के पांचवे एपिसोड में माधुरी पालीवाल, विजय भट्ट, विजयनाथ, प्रीति रामचंदानी, मोना राठौड़ ओर हेमन्त पालीवाल ने अपनी गायकी का हुनर दिखाया।एपिसोड मे माधुरी पालीवाल ने अपनी सुरीली आवाज के जादू से सुरीलों राजस्थान की ट्राफी अपने नाम की
Aug 12, 2017, 21:41 IST
दूरदर्शन पर हर शनिवार रात 8 से 8:30 बजे प्रसारित हो रहे दिग्गज प्रोडक्शन द्वारा निर्मित गायन धारावाहिक सुरीलो राजस्थान द बेस्ट सिंगर ऑफ राजस्थान के पांचवे एपिसोड का प्रसारण शनिवार को दूरदर्शन राजस्थान पर हुआ। धरावाहिक के पांचवे एपिसोड में माधुरी पालीवाल, विजय भट्ट, विजयनाथ, प्रीति रामचंदानी, मोना राठौड़ ओर हेमन्त पालीवाल ने अपनी गायकी का हुनर दिखाया।
एपिसोड मे माधुरी पालीवाल ने अपनी सुरीली आवाज के जादू से सुरीलों राजस्थान की ट्राफी अपने नाम की। माधुरी ने एपिसोड के पहले राउंड मे ‘
अगले जनम मोहे बिटियां ना कीजो…….’ ओर दूसरे राउण्ड मे
चिट्ठी ना कोई संदेश, जाने वो कौनसा देश……. ग़ज़ल की प्रस्तुति दी।
एपिसोड में निर्णायक के रूप में संगीत में पीएचडी धारक एवं संगीत क्षेत्र से पिछले 50 सालों से जुड़ी डॉ. विजयलक्ष्मी दवे ने सभी गायको की गायकी को परखने के बाद माधुरी पालीवाल को पांचवे एपिसोड का विजेता घोषित करते हुए सुरीलो राजस्थान” द बेस्ट सिंगर ओर राजस्थान की ट्रॉफी प्रदान की।