बागोर की हवेली में सूत्रधार कार्यशाला 23 मई से
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से लोक, शास्त्रीय और नाट्य कला को रंगमंच पर प्रेक्षकों के समक्ष प्रभावी प्रस्तुतिकरण के लिये युवाओं को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से बागोर की हवेली में आगामी 23 मई से तीन दिवसीय ‘‘सूत्रधार कार्यशाला’’ का आयोजन किया जाएगा।
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से लोक, शास्त्रीय और नाट्य कला को रंगमंच पर प्रेक्षकों के समक्ष प्रभावी प्रस्तुतिकरण के लिये युवाओं को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से बागोर की हवेली में आगामी 23 मई से तीन दिवसीय ‘‘सूत्रधार कार्यशाला’’ का आयोजन किया जाएगा।
केन्द्र निदेशक मो. फुरकान ख़ान ने बताया कि कार्यक्रमों के दौरान लोक, शास्त्रीय तथा नाट्यकलाओं के प्रस्तुतिकरण को प्रभावी बनाने के लिये केन्द्र द्वारा एंकरिंग में नई प्रतिभाओं को प्रशिक्षित करने के लिये यह कार्यशाला होगी, जिसमें एंकरिंग के इच्छुक युवाओं को व्यावहारिक व तकनीकी जानकारी दी जायेगी।
उन्होंने बताया कि कार्यशाला में रंगकर्मी विलास जानवे व दीपक जोशी रंगमंचीय कलाओं के प्रस्तुतिकरण कर विभिन्न तकनीक जिसमें अभिनय कला, नृत्य कला तथा स्वर संयोजन आदि का प्रशिक्षण देंगे। कार्यशाला के लिये आवेदन केन्द्र के कार्यालय से कार्य दिवस पर अथवा केन्द्र की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।